ग्लोबल चश्मा
02 Jan, 2025
05:52 PM
भारतीय सेना का इस वीडियो को देखकर दुश्मन भी हैरान, सर्दी में छूटे पसीने
जब देश नए साल के जश्न में डूबा है तो वहीं हमारे जवान इस तरह हमारे लिए सरहदों पर डटे हुए हैं…उनके हौसलों को न कभी दुश्मन कम कर पाया और ना ही ये कंपकंपाती सर्दी…बल्कि जब हमारे जवान इन बर्फ़ की पहाड़ियों पर इस तरह गश्त लग रहे हैं तो पाकिस्तान और चीन के तो पसीने छूट रहे होंगे