फिल्म सिकंदर के आठवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने आठवे दिन भी 3 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 97.25 करोड़ की कमाई की है। सलमान की इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है की ये अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। 30 करोड़ से शुरू हुआ सिकंदर का सफ़र 7दिनों में 3 करोड़ पर आकर थम गया है।
-
मनोरंजन07 Apr, 202503:51 PMSikander Box Office Collection: Salman की फिल्म ने आठ दिनों में तोड़ दिया दम, कमाए इतने करोड़ !
-
मनोरंजन06 Apr, 202505:22 PMSalman Khan की Sikander का सातवे दिन हुआ बुरा हाल, देखते रह गए सब !
सातवें दिन फिल्म सिकंदर ने बेहद ही कम कलेक्शन किया है। सलमान खान जैसे सुपरस्टार से ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी की एक हफ्ते के अंदर ही उनकी फिल्म सिमट जाएगी। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 27.50 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 28.50 करोड़ की कमाई थी । इसके अलावा तीसरे दिन 18.50 करोड़ की कमाई की थी । वहीं चौथे दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं पांचवे दिन इस फिल्म ने 5. 25 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं छवे ने फिल्म ने सिर्फ़ 3 करो़ड़ की कमाई की थी । वहीं अब फिल्म के सातवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है
-
मनोरंजन05 Apr, 202506:26 PMSikander के Flop होते ही Salman Khan ने छोड़ी Karan Johar की सबसे बड़ी फिल्म, जानिए वजह ?
सलमान खान के फैंस को ज़ोर का झटका लगने वाला है, दरअसल एक्टर ने इस फ़िल्म को छोड़ दिया है।.बताया जा रहा है की डायरेक्टर Vishu vardhan और फ़िल्म के producer करण जौहर की एक हरकत की वजह से सलमान खान ने फिल्म के शुरू होने से पहले ही लात मार दी है।मीडिया रिपोट्स की माने तो Vishu vardhan और करण जौहर फिल्म की शूटिंग की तारीखें तय नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से परेशान होकर सलमान खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है।
-
मनोरंजन05 Apr, 202501:24 PMएक हफ्ते में ही डिजास्टर साबित हुई Salman Khan की Sikander ,कमाई देख रो पड़ेंगे मेकर्स !
दरअसल छठे दिन फिल्म सिकंदर ने बेहद ही कम कलेक्शन किया है। सलमान खान जैसे सुपरस्टार से ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी की एक हफ्ते के अंदर ही उनकी फिल्म सिमट जाएगी। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी ।
-
मनोरंजन03 Apr, 202504:01 PMSikander Day 4 Collection: Salman की फिल्म ने चौथे दिन सिंगल डिजिट में की कमाई, कैंसिल हुए शोज़ !
बता दें कि सिकंदर की वजह से सलमान खान को एक बार फिर से ज़ोर का झटका लगा है। सिकंदर कमाई के मामले में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है। बता दें कि सिकंदर ने पहले दिन लगभग 30.06 करोड़ की कमाई की है थी । वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 33. 36 करोड़ की कमाई थी । इसके अलावा तीसरे दिन 18.75 करोड़ की कमाई की थी । वहीं अब सिकंदर के चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फिल्म ने चौथे दिन सिंगल digit में कमाई की है। दरअसल सिकंदर ने चौथे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है। इइसी के साथ सलमान की सिकंदर ने चार दिनों में 90.6 करोड़ की कमाई की है।