Jaat Box Office Day 1: Sunny Deol ने पहले दिन हिलाया बॉक्स ऑफिस, जाट ने ली तगड़ी ओपनिंग !
बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की इस फिल्म को लेकर काफी टाइम से बज बना हुआ था । जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है तभी से एक्टर के फैंस में जाट को लेकर ग़ज़ब की दीवानगी देखने को मिल रही थी ।अब हर कोई जानना चाहता है की आख़िर सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ की ओपनिंग ली है।

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है। ग़दर 2 की बंपर सफलता के बाद से ही फैंस सनी देओल की नई फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे । अब सनी देओल की जाट ने थियेटर्स पर रिलीज़ होते ही कमाल कर दिया है। इस फिल्म को देखने वाले लोग जमकर सनी देओल की तारीफ़ कर रहे हैं। एक बार फिर से सनी देओल का जादू चलता दिख रहा है।
जाट ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ !
बता दें कि थियेटर्स पर फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है। अब हर कोई जानना चाहता है की आख़िर सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ की ओपनिंग ली है। फिल्म से जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी । ये उसपर खरी उतरी है। पहले दिन सनी देओल की जाट ने अच्छा कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 9. 50 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े अभी फ़ाइनल नहीं है। इसमें इजाफा भी हो सकता है। वैसे इस आंकड़े को अच्छा माना जा रहा है।
बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की इस फिल्म को लेकर काफी टाइम से बज बना हुआ था । जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है तभी से एक्टर के फैंस में जाट को लेकर ग़ज़ब की दीवानगी देखने को मिल रही थी । जाट का टीज़र और ट्रेलर देखने के बाद तो फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए थे । जिसका नतीजा अब बॉक्स ऑफ़िस पर साफ़ देखने को मिला है।
सिकंदर के लिए मुसीबत बना जाट !
बता दें कि जाट ने पहले दिन ये आंकड़ा तब पार किया है। जब पहले से ही बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर लगी हुई है। यूं तो सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह जाकर गिरी है।लेकिन ऐसा कहा जा रहा था की ये जाट के सामने रोड़ा बनकर खड़ी होगी।लेकिन सनी देओल की जाट का सलमान की सिकंदर कुछ नहीं बिगाड़ पाई । उल्टा सनी देओल ने सलमान की सिकंदर पर ग्रहण लगा दिया है। सनी देओल की जाट के आगे अब सिकंदर का टिक पाना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन लग रहा है।
जाट ने जीत लिया फैंस और क्रिटिक्स का दिल !
सनी देओल की जाट को पब्लिक और क्रिटिक्स से बेहद ही जबरदस्त रिस्पांस मिला है। जहां फैंस ने इस फिल्म को पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर बता दिया है। वहीं दूसरी तरफ़ क्रिटिक्स ने भी जाट को अच्छे रिव्यू दिए हैं। क्रिटिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट को मास एंटरटेनर बताया है। फिल्म में सनी देओल के एक्शन से लेकर डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म की कहानी लोगों को काफी दमदार लगी है। जिसकी वजह से ये फिल्म लोगों को पसंद आई है। फिल्म को मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जाट को जबरदस्त फायदा देखने को मिलेगा।
खूंखार विलेन बनकर छा गए रणदीप हुड्डा !
जाट में रणदीप हुड्डा ने एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है। राणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान फूंक दी है। सनी देओल संग उनकी भिड़त देखने लायक़ हैं। फिल्म में रावण की पूजा करने वाले राणातुंगा से लोगों को बचाने के लिए जाट बने सनी देओल फिल्म में क्या क्या करते हैं। उसे बखूबी ढंग से दिखाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे । दरअसल फिल्म के मेकर्स शुरू से ही विलेन के रोल में रणदीप को कास्ट करना चाहते थे।लेकिन एक्टर को शुरूआत में इस रोल को लेकर हिचकिचाहट थी । क्योंकि ये उनके असल जिदंगी से मेल नहीं खाता था । हालांकि बाद में जब फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने उन्हें फिल्म का नैरेशन दिया तो उन्होंने इस फिल्म को करने का फैसला किया ।
जाट की स्टार कास्ट !
बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार,सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आए हैं। सनी देओल को लोग शुरू से एक्शन फिल्मों में पसंद करते नज़र आए हैं। यही वजह है की सनी देओल ग़दर 2 के बाद जाट के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ गए हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म कितने दिनों तक राज करती है।
Advertisement