SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

Yogi Vs Keshav: UP में छिड़ी सियासी जंग के बीच Supriya Shrinate ने दिया किसका साथ

कहा तो यहां तक जा रहा है कि योगी को सत्ता से हटाने के लिए दिल्ली में रणनीति बनाई जा रही है।और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस रणनीति की अहम कड़ी हैं। इसीलिये वो लगातार दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं। योगी सरकार में छिड़े घमासान के बीच अब कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का भी बयान आ गया है। जिन्होंने इशारों ही इशारों में योगी आदित्यनाथ का समर्थन कर दिया है।और केशव प्रसाद मौर्य को जमकर आड़े हाथों लिया है।

Yogi Vs Keshav: UP में छिड़ी सियासी जंग के बीच Supriya Shrinate ने दिया किसका साथ
Yogi Adityanath  : जिस उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता है दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने उसी उत्तर प्रदेश को लोकसभा चुनाव में हल्के में ले लिया था। राम मंदिर बन जाने के बाद बीजेपी आलाकमान को ये लगने लगा था की यूपी तो आसानी से जीत जाएंगे। लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो यही बीजेपी 33 सीटों पर सिमट गई। जिसके बाद से ही सूबे की सत्ता संभाल रहे Yogi Adityanath  और उनके डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि योगी को सत्ता से हटाने के लिए दिल्ली में रणनीति बनाई जा रही है।और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस रणनीति की अहम कड़ी हैं। इसीलिये वो लगातार दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं।  योगी सरकार में छिड़े घमासान के बीच अब कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का भी बयान आ गया है। जिन्होंने इशारों ही इशारों में योगी आदित्यनाथ का समर्थन कर दिया है। और केशव प्रसाद मौर्य को जमकर आड़े हाथों लिया है।



दरअसल चुनावी नतीजों के बाद 14 जुलाई को पहली बार यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई। जहां केशव प्रसाद मौर्य ने डंके की चोट पर ये ऐलान कर दिया कि संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है, संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा, मैं यहां सबके सामने कह रहा हूं कि मैं खुद को उपमुख्यमंत्री बाद में मानता हूं, भाजपा का कार्यकर्ता पहले मानता हूं तो वहीं केशव मौर्य के बयान के बाद सीएम योगी ने भी कह दिया कि हम आत्मविश्वास की वजह से चुनाव हारे।

कार्यसमिति की इसी बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच कथित झगड़े को लेकर और हवा मिलने लगी। तो वहीं इसी बीच ये खबरें आने लगीं कि केशव प्रसाद मौर्य ने योगी के खिलाफ खुली बगावत कर दी है। और किसी भी वक्त योगी को कुर्सी से हटाया जा सकता है। इन अटकलों के बीच कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का भी बयान आ गया।  उन्होंने सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट में लिखा।

"यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में हैं, लगातार नड्डा से मिल रहे हैं, राज्य में योगी के खिलाफ बगावत का मोर्चा इन्होंने ही सम्भाला है, किसके इशारे पर यह कर रहे हैं, इतना तो आप सब जानते ही हैं, जानकारी के लिए बता दूं यह साहेब अपना विधानसभा चुनाव हार गये थे"

देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास ये बढ़िया मौका था कि वो यूपी में सीएम योगी और केशव मौर्य के बीच चल रहे कथित झगड़े का पूरा फायदा उठाकर बीजेपी को निशाने पर ले। लेकिन कांग्रेस की सबसे बड़ी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तो इशारों ही इशारों में सीएम योगी का समर्थन कर दिया। और उनके कथित विरोधी केशव प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कह दिया। योगी के खिलाफ बगावत का मोर्चा केशव मौर्य ने ही खोला हुआ है। और ये साहब विधानसभा चुनाव भी हार गये हैं। सुप्रिया श्रीनेत के इसी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। अभिषेक राव नाम के एक यूजर ने लिखा। भाजपा की B टीम भाजपा के मुख्यमंत्री के बचाव में खड़ी हो गयी ।


पीयूष सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा। "आपको भी पता है कि योगी जी बेहतरीन हैं"
क्रांति कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा। "आप क्यों इनके बगावत का भंडाफोड़ कर योगी आदित्यनाथ की सहायता कर रही हैं ?"


योगी और केशव मौर्य के कथित झगड़े के बीच सुप्रिया श्रीनेत ने बयान देकर कहीं ना कहीं योगी का समर्थन ही किया है। और ये बात सोशल मीडिया पर भी लोग जानते हैं। इसीलिये सुप्रिया श्रीनेत से पूछ रहे हैं कि आप योगी के बचाव में क्यों खड़ी हो गई हैं। यानि ना चाहते हुए भी सुप्रिया श्रीनेत योगी के बचाव में खड़ी हो गईं। और केशव मौर्य पर चुनाव हारने का आरोप लगा दिया। क्योंकि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जब केशव मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे थे तो उस वक्त सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने उन्हें चुनाव हरा दिया था। और जब दोबारा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी तो खुद योगी ने चुनाव हारे केशव मौर्य को अपनी सरकार में डिप्टी सीएम बनाया। लेकिन इसके बावजूद अब ये खबरें आ रही हैं कि केशव मौर्य योगी को ही सत्ता से हटाने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं। योगी और केशव के बीच इस कथित झगड़े पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement