बनवारी लाल केस से योगी सरकार को मिला नया सुराग, ऐसे होगा 184 लोगों के हत्यारों का हिसाब ?
संभल में 1978 में हुए दंगों की फिर से फाइल खोलने का योगी सरकार ने आदेश दिया है. बता दें कि इस दंगों में 184 हिंदू मारे गए थे जब जांच हुईं केस कोर्ट तो साल 2010 में 4 प्रमुख गवाहों के मुकरने और 48 आरोपियों के बरी होने के साथ केस की फाइल बंद हो गई..और तो और 1993-94 में तत्कालीन मुलायम सरकार ने 15 मुकदमों की फाइल वापस ले लिया..लेकिन अब सच बाहर लाने के लिए योगी सरकार ने फिर कदम उठाया है
Advertisement