Delhi में BJP की जीत के बीच चर्चा में क्यों आए ध्रुव राठी ?
Delhi की जनता ने 27 साल बाद BJP को मौका दिया है. AAP की हार के बाद Youtuber Dhruv Rathi ने BJP को जमकर कोसा और अपनी भड़ास निकाली

यूट्यूबर ध्रुव राठी अपने वीडियोज से चर्चा में रहते हैं. उन पर एक तरफा होकर भड़काऊ वीडियो बनाने के आरोप भी लगते रहे. दिल्ली चुनाव से पहले भी AAP की डॉक्यूमेंट्री पर विश्लेषण कर राठी ने खासी सुर्खियां बटोरी थी. अब नतीजों के बाद एक बार फिर उन्होंने BJP पर कई सवाल खड़े कर दिए. ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने AAP की हार की वजह गिनाई और BJP को जमकर कोसा. ध्रुव राठी ने लिखा,
आम आदमी पार्टी की हार की मुख्य वजह ये है कि पिछले कुछ साल से दिल्ली में कोई काम नहीं हो पा रहा था. इसकी वजह ये है कि बीजेपी ने सरकार के पूरे काम को रोकने की हरसंभव कोशिश की. एलजी की मदद से आदेशों को रोकने से लेकर अपनी एजेंसियों का उपयोग करके नेताओं को झूठे केस में जेल में डालने और नए कानून पारित करने तक इसमें शामिल है.
अपने पोस्ट में ध्रुव राठी ने BJP और दिल्ली की जनता से सवाल भी पूछे. साथ ही यमुना की सफाई और प्रदूषण पर बीजेपी को घेरा. ध्रुव राठी ने लिखा,
2023 के GNCTD अधिनियम के बाद दिल्ली में पहले से ही अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का राज है. ये अच्छा है कि अब दिल्ली के लोग सीधे देख सकते हैं कि उनकी समस्याओं के लिए वास्तव में कौन जिम्मेदार है ? एकमात्र सवाल ये है कि क्या लोग आने वाले साल में वायु प्रदूषण, ढांचागत समस्याओं और स्वच्छता के मुद्दों पर बात करना जारी रखेंगे. या BJP अन्य राज्यों की तरह धार्मिक नफरत के नाम पर लोगों के ब्रेनवॉश औऱ उन्हें दबाने में सफल होगी.
इसके साथ ही ध्रुव राठी ने एक अखबार की कटिंग भी शेयर की. जिसमें गुजरात में साबरमती को दूसरी सबसे प्रदूषित नदी करार दिया गया था. ध्रुव राठी ने BJP पर तंज कसते हुए लिखा, उनके लिए 2 मिनट का साइलेंस जो ये सोचते हैं कि BJP यमुना को क्लीन करेगी.
यानि ध्रुव राठी ने जनता को इशारा कर दिया कि क्लीन यमुना और प्रदूषण के मुद्दे पर BJP को बार बार याद दिलाया जाए कि स्वच्छ मिशन कहां तक पहुंचा. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने ध्रुव राठी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उनकी बात का समर्थन किया तो किसी ने क्लास लगा दी. किसी ने उनके साबरमती नदी वाले दावे को झुठला दिया तो किसी ने लिखा, व्यूज के लिए ऐसी बातें सही हैं वोट के लिए नहीं. हालांकि ये बात सच है यमुना की सफाई और दिल्ली को प्रदूषण फ्री करना BJP के लिए भी बड़ी चुनौती होगी.
मोदी ने दिया ‘यमुना मैया की जय’ का नारा
दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोंधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ही यमुना मैया की जय के नारे के साथ की. उन्होंने कहा, दिल्ली का अस्तित्व ही मां यमुना की गोद से पनपा है. अब हम यमुनाजी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे.
बहरहाल दिल्ली में सत्ता बदलती रही लेकिन यमुना का हाल नहीं बदला. साल दर साल यमुना मैली होती रही और दिल्ली की राजनीति केंद्र और राज्य में ही उलझती रह गई. अब जब लोगों ने BJP पर भरोसा जताकर डबल इंजन सरकार को मौका दिया है तो देखना होगा BJP जनता की उम्मीद पर कितना खरा उतरती है.