FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

दिल्ली विधानसभा में हुआ हंगामा, विपक्ष के कई नेता को सदन से किया गया बाहर

दिल्ली विधानसभा के बजट सेशन के दौरान हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के निर्देश पर सदन से बाहर कर दिया गया।

दिल्ली विधानसभा में हुआ हंगामा, विपक्ष के कई नेता को सदन से किया गया बाहर
दिल्ली विधानसभा के बजट सेशन के दौरान प्रतिदिन सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष के बीच हंगामा देखने को मिल रहा है। हर दिन किसी न किसी विषय पर बीजेपी और आप आमने-सामने हो जा रहे है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को भी सामने आया जब सदन में हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के निर्देश पर सदन से बाहर कर दिया गया। बाहर होने वाले विधायकों में संजीव झा, कुलदीप कुमार, विशेष रवि, मुकेश अहलावत और जरनैल सिंह शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष आतिशी को भी बाहर निकाल दिया गया। 


क्यों हुआ हंगामा 

सदन से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने 'महिला समृद्धि योजना 2025' के तहत महिलाओं को हर माह मिलने वाली 2500 रुपये की सहायता राशि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आप विधायक हाथ में बैनर लिए प्रदर्शन करते दिखे। बैनर पर लिखा था कि कब आएंगे 2500 रुपये।सदन के अंदर बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल चल रहा था, जिसमें सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा के मुद्दों को रख रहे थे। लेकिन, दिल्ली सरकार द्वारा सीएजी रिपोर्ट पेश होने से पहले आप विधायक लगातार हंगामा करने लगे, जिसके बाद उन्हें मार्शल आउट किया गया।


आतिशी प्रतिक्रिया 

सदन की कार्यवाही से पहले नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "दिल्ली में मार्च में बिजली का ये हाल है कि पावर कट के कारण लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, तो मई-जून की तपती गर्मी में पीक डिमांड बढ़ने के समय क्या हाल होगा। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 10 सालों तक लगातार दिल्लीवालों को 24 घंटे बिजली दी, लेकिन 'विपदा' सरकार ने 1 महीने में ही साबित कर दिया कि 24 घंटे बिजली देना उनके बस की बात नहीं है।"


बताते चलें कि गुरुवार को सदन की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने वाले आप विधायक संजीव झा, कुलदीप कुमार, विशेष रवि को सदन से बाहर किया गया था। आप विधायकों का आरोप था कि दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया। सदन के दौरान जब प्रवेश वर्मा बोल रहे थे, तो लगातार आतिशी की ओर से टोका-टाकी हो रही थी। इस पर प्रवेश ने कहा, "कहां से लाए हो भाई।" इस बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायकों का हंगामा बढ़ गया था।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement