SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

PM Modi को बैल बुद्धि बोलने वालीं Supriya Shrinate को पुरानी कांग्रेसी नेता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हिंदुस्तान के जिस प्रधानमंत्री को विदेशों में बॉस बोला जाता है, तो कोई विदेशी प्रधानमंत्री पैर छूता है। भारत के उस प्रधानमंत्री को पूरी कांग्रेसी जमात बैल बुद्धि बताने में जुट गई है। मोदी विरोध करते करते देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने पर उतारू हुई कांग्रेस को अब एक पुरानी कांग्रेसी महिला नेता ने ही मुंहतोड़ जवाब दिया है

PM Modi को बैल बुद्धि बोलने वालीं Supriya Shrinate को पुरानी कांग्रेसी नेता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अपने जननायक राहुल गांधी को खुश करने के चक्कर में लगता है देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस सड़क छाप राजनीति पर उतर गई है, इसीलिये दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान के जिस प्रधानमंत्री को विदेशों में बॉस बोला जाता है। तो कोई विदेशी प्रधानमंत्री पैर छूता है, भारत के उस प्रधानमंत्री को पूरी कांग्रेसी जमात बैल बुद्धि बताने में जुट गई है। मोदी विरोध करते करते देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने पर उतारू हुई कांग्रेस को अब एक पुरानी कांग्रेसी महिला नेता ने ही मुंहतोड़ जवाब दिया है।

PM मोदी के 'बालक बुद्धि' तंज पर छिड़ गई जंग

दरअसल दो जुलाई को पीएम मोदी ने जब संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलना शुरू किया तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान पीएम मोदी ने 99 सीटें पाकर जीत का जश्न मना रही कांग्रेस को उधेड़ते हुए बालक बुद्धि वाला एक किस्सा लोकसभा में सुनाया था। जिस पर अब सियासी संग्राम मचा हुआ है।

पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते वक्त एक बार भी नेता विपक्ष राहुल गांधी का नाम नहीं लिया था, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस समझ गई कि जरूर पीएम मोदी ने उनके जननायक राहुल गांधी को ही बालक बुद्धि कहा है। इसीलिये बौखलाई कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैल बुद्धि बोलकर तंज मार रही है। खुद कांग्रेस की दिग्गज प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री मोदी को बैल बुद्धि बताते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किये और एक पोस्ट में तो लिखा - बैल बुद्धि का ज्ञान, सारी दुनिया हुई हैरान।एक और पोस्ट में सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा - बैल बुद्धि का रडार ज्ञान, सब के सब हुए परेशान।इसी तरह से पीएम मोदी की कई तस्वीरों और बयानों को पोस्ट करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें बैल बुद्धि बता कर तंज मारा। जिस पर अब कांग्रेस की ही पुरानी प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक ट्वीट में बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने लिखा-

कांग्रेस की गाली वाली ‘बैल बुद्धि' मैडम और उनकी सोशल मीडिया टीम ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ बेहद ही घटिया और निम्नस्तरीय अभियान चलाया है, यह कांग्रेस की नीचता व विचारशून्यता का घिनौना प्रदर्शन है, जब उनके पास विकास व राष्ट्रहित के मुद्दों पर बात करने के लिए कुछ नहीं बचता, तब वे इस तरह की घटिया हरकतों पर उतर आते हैं, यह घटिया अभियान कांग्रेस की हताशा, राजनीतिक दिवालियापन और उनकी गिरी हुई मानसिकता को पूरी तरह से उजागर करता है, कांग्रेस, अपनी ऐसी गिरी हुई हरकतों से जनता की नजरों में और अधिक गिर रही है !

पीएम मोदी ने संसद में राहुल गांधी का एक बार भी नहीं लिया, बस 99 सीटों का जिक्र करते हुए बालक बुद्धि बोल दिया था। जिस पर कांग्रेस इस कदर भड़क गई कि पीएम मोदी को नाम लेकर उन्हें बैल बुद्धि बोलना शुरू कर दिया।

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement