FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

'Rahul Gandhi बूढ़े हो जाएंगे और पीएम...' Giriraj Singh के ने Congress पर कह दी बड़ी बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तबीयत खराब हो गई। थोड़ा संभलने के बाद उन्होंने कहा कि जब तक। पहले अमित शाह और अब गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी बूढ़े हो जाएंगे और उनको मौका नहीं मिलेगा।

01 Oct, 2024
11:43 AM
'Rahul Gandhi बूढ़े हो जाएंगे और पीएम...' Giriraj Singh के ने Congress पर कह दी बड़ी बात
लगता है PM Modi के खिलाफ इतना बड़ा बयान देकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद फंस गए है। अब कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों ही खड़गे से नाराज हो सकते है। क्योंकि जो उन्होंने कहा है उससे शायद राहुल गांधी सत्ता का स्वाद कभी न चख पाए। ये हम नहीं कह रहे ये मानना है बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का। गिरिराज ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनके उस बयान को लेकर निशाना साधा है जिसमें खड़गे ने कहा था कि वे तब तक जीवित रहेंगे जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते। गिरिराज ने खड़गे को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है। इससे  पूरे कांग्रेस खेमे में बवाल मच जाएगा। उन्होंने खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी के विरोधी हैं। इसी वजह से वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। मैं मल्लिकार्जुन खरगे साहब को कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी अभी 100 साल जिएंगे और तब तक राहुल गांधी बूढ़े हो जाएंगे। नरेंद्र मोदी जनता के दिल से जुड़े हुए हैं और जनता भी उन्हें दिलों जान से प्यार करती है, इसलिए लगता है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का सपना सपना ही रह जाएगा। 


वो यहीं नहीं रूके उन्होंने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर भी मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- आज हिजबुल्ला को लेकर वहां चुनाव नहीं करने की बात कही जा रही है।मैं यह पूछना चाहता हूं कि हिज्बुल्लाह महात्मा गांधी हैं क्या? जिनके लिए चुनाव बंद कराया जाए।
  
खैर ये पहली बार नहीं है जब मोदी विरोध में कांग्रेस बयान दे रही है। मोदी के विरोध में ये इतना अंधे हो गए है। कुछ ही दिन पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी के विरोध में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को नाच-गाने का कार्यक्रम बता दिया था। 

जिस राहुल गांधी को पूरी कांग्रेसी जमात हिंदू बताने में जुटी रहती है। वो राहुल गांधी आखिर राम मंदिर से इतनी नफरत क्यों करने लगे हैं। ये नफरत क्या सिर्फ इसलिये है क्योंकि पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद थे। हालांकि इस बयान पर भी राहुल की ख़ूब  किरकिरी हुई। इधर गिरिराज को तेज गुस्सा आ गया। उन्होंने इस पर राहुल गाँधी की जमकर लताड़ लगा दी थी। 

गिरिराज से पहले अमित शाह समेत कई bjp नेताओं ने खड़गे पर जोरदार हमला बोला और खड़गे की लताड़ लगाई। लेकिन इन सब के बीच पीएम मोदी की दरियादीली देखिए। उन्होंने एक बार फिर बड़ा और उदारवादी नेता होने का प्रमाण दिया। उन्होंने पीएम मोदी ने बकायदा मल्लिकाअर्जुन खरगे को फोन किया। उनसे उनका हालचाल जाना। और जरूरत पड़ने पर मदद की भी बात कही। खैर जिस तरीके  से गिरिराज ने खड़गे औऱ राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement