FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

सोनिया गाँधी के 78वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”

Created By: NMF News
09 Dec, 2024
11:11 AM
सोनिया गाँधी के 78वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों की सच्ची चैंपियन, प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अत्यंत अनुग्रह, सम्मान और साहस की प्रतीक, सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “हमारे समय की प्रतिष्ठित नेता, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की मेरी तरफ से शुभकामनाएं और हार्दिक सम्मान।”

उन्होंने आगे कहा, “उनके द्वारा किए गए अपार बलिदानों के बावजूद, भारत के लिए उनका अद्वितीय योगदान दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सुशासन के वर्षों के दौरान उनके मार्गदर्शन ने भारत की स्वतंत्रता के बाद विकास की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

उन्होंने आगे कहा, “लगातार विरोधों का सामना करने के बावजूद उन्होंने अपनी सार्वजनिक सेवा में बहुत समझदारी और प्रतिबद्धता दिखाई है। उनका समर्थन और दृष्टिकोण हमारी पार्टी के लिए ताकत का बड़ा स्रोत बना हुआ है।”

सोनिया गांधी 9 दिसंबर को 78 साल की हो गई हैं। वह पिछले तीन दशकों से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

Input: IANS
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement