FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

PM मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं, कहा-समर्थ भारत के संकल्प की करें कामना

प्रधानमंत्री ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामना देते हुए लिखा- सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं।

PM मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं, कहा-समर्थ भारत के संकल्प की करें कामना
देशभर में आज रामनवमी का पर्व धूमधाम मनाया जा रहा है। इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर शोभायात्रा भी निकाली जा रही है। ख़ासतौर से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। 


प्रधानमंत्री ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामना देते हुए लिखा- सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे। जय श्रीराम!


इसके साथ ही पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने लिखा- भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर बधाई। इस दिन हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए खुद को समर्पित किया। यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और एक विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराता है। 


वहीं एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पार्टी की रीढ़, हमारे सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं, क्योंकि वे सक्रिय रूप से जमीन पर काम करते हैं और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताते हैं। मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और गरीबों, वंचितों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनकी ऊर्जा और उत्साह वाकई प्रेरणादायी है।इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने तमिलनाडु दौरे की योजना भी साझा की। 


उन्होंने लिखा - मुझे रामेश्वरम जाने का बेसब्री से इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामनवमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल 'नए पंबन रेल पुल' का उद्घाटन करेंगे। वह सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।  रामेश्वरम में ही वह तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की अलग-अलग रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement