जम्मू-कश्मीर की आख़िरी जनसभा में जमकर गरजे PM मोदी, कहा-' अब भारत गोली का जवाब गोले से देता है'
जम्मू की यह सभा विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है जम्मू में लोगों के अंदर बीजेपी को लेकर उत्साह है। इसके पीएम मोदी ने घाटी के इलाकों का भी जिक्र किया और उन्होंने कहा कि अब घाटी के लोग भी आतंक और अलगाव नहीं चा

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है अब तक राज्य में दो चरण के मतदान हो चुके हैं तीसरा और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। 10 साल बाद राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में नई चुनौती के साथ प्रयास कर रही है। बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं की फौज को जम्मू कश्मीर के अंतिम चरण चुनाव के लिए उतरा हुआ है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार जम्मू कश्मीर में जनसभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू की यह सभा विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है जम्मू में लोगों के अंदर बीजेपी को लेकर उत्साह है। इसके पीएम मोदी ने घाटी के इलाकों का भी जिक्र किया और उन्होंने कहा कि अब घाटी के लोग भी आतंक और अलगाव नहीं चाहते हैं।
याद रखिए कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, ये तीनों ही संविधान के सबसे बड़े दुश्मन हैं। pic.twitter.com/DqeoSx9r4a
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर के लोग तीन परिवार (कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी) से त्रस्त है। जम्मू कश्मीर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि "कांग्रेस ने इस जगह को पूरी तरीके से बर्बाद किया है, जम्मू कश्मीर के साथ दशकों तक कांग्रेस ने भेदभाव किया। वहीं अब जम्मू कश्मीर के लोग बेहतर भविष्य चाहते हैं जम्मू की यही पुकार अबकी बार मोदी सरकार।" पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब तक हुए दो चरणों के मतदान को लेकर दावा किया है कि इन दोनों चरणों में बीजेपी के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है क्योंकि बीजेपी सरकार ने गोली का जवाब गोली से दिया है।
हमने आज के दिन ही 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंक के आका को बताया था कि कुछ भी हिमाकत करने पर नया भारत घर में घुसकर भी मारता है। pic.twitter.com/OJPzNzm8LJ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2024
आतंकवाद पर लगातार हो रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। अब तक आतंकवाद पर कांग्रेस की गलत नीति थी, यहां के लोगो की इच्छा की सरकार इस बार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के पुराने समय को याद दिलाते हुए कहा कि याद कीजिए जब उधर से गोलियां चलती थी और कांग्रेस सफेद झंडे लहराती थी। अब भाजपा की सरकार ने गोली का जवाब गोली से दिया तो उसे तरफ के लोगों को होश आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आज 28 सितंबर है इसी तारीख को जब 2016 में भारत की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। तभी पूरे विश्व को पता चल गया था कि अब यह पुराना नहीं बल्कि नया भारत है जो घर में घुस के आतंक के आरोन का पता लगता है और उन्हें मारता है।
आजादी के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को सिर्फ और सिर्फ तबाही दी। pic.twitter.com/bkewMbSRwM
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2024
बताते चले कि पीएम मोदी ने इस विधानसभा चुनाव की अपनी अंतिम सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर भी तीखा हमला किया है उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस और पीडीपी को संविधान का दुश्मन बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन्होंने संविधान की स्पिरिट का गला घोटा है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी तो यहां के कई परिवारों पर वोट देने का हक भी उनसे छीन लिया था आज कश्मीर में आ रहे बदलाव से यह पार्टियां भड़की हुई है।
Advertisement