SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

रूस की धरती पर सनातनी गूंज के साथ PM Modi का भव्य स्वागत, CM Dhami भी मनमोहित !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर गए हैं जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान रूस में रहने वाले इस्कॉन के श्रद्धालुओं ने पीएम मोदी का अनूठा स्वागत करते हुए पीएम के सामने हरे कृष्ण धुन गाई। इस वीडियो को सच्चे सनातनी नेता ने पोस्ट किया। सीएम धामी ने इसपर कैसे रिएक्ट किया है देखिए एक खबर।

23 Oct, 2024
07:09 PM
रूस की धरती पर सनातनी गूंज के साथ PM Modi का भव्य स्वागत, CM Dhami भी मनमोहित !
ये वो तस्वीरें है जो लगातार वायरल हो रही है। रूस में पीएम मोदी के स्वागत की कई तस्वीरे हमने देखी। लेकिन ये तस्वीर अपने आप में काफी अनुठी है। रूस में पीएम मोदी के स्वागत के आपने कई तस्वीरें देखी होंगी। लेकिन ये तस्वीरें आपको अलग ही एहसास कराएगी। बेहद ही अनुठी ये तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को मोह रही है। रूस से प्रधानमंत्री के स्वागत की कई तस्वीर हमें देखने को मिल रहें है। लेकिन इस तस्वीर का एक विदेशी धरती से सामने आना काफी अकल्पनीय और आश्चर्यचकित है।देखिए कैसे कजान के इस्कॉन डिवोटिस ने पीएम के सामने हरे कृष्णा की धुन गाकर उन्हें मोह लिया। इन तस्वीरों की खुब चर्चा हो रही है। और इसी बीच इस वीडियो को एक सनातनी नेता ने पोस्ट किया। और इसकी तारीफों के पुल बांध दिए। सीएम धामी ने लिखा कि रूस पहुंचने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भगवान श्री कृष्ण के भजनों की मधुर ध्वनि के साथ किया गया अभिनंदन भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था की वैश्विक पटल पर गहरी छाप को दर्शाता है, साथ ही यह माननीय प्रधानमंत्री जी की वैश्विक लोकप्रियता और सम्मान को भी परिलक्षित करता है। सीएम धामी का इस वीडियो को पोस्ट करना और इसपर अपने विचार लिखना इस बात का प्रमाण देता है कि उन्हें अपने धर्म और सनातन की कितनी इज्जत कितनी परवाह है। 


जहां देश के बड़े बड़े जाने माने दिग्गज नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बता देते है। सनातन को खत्म करने की बात कह देते है। वहीं दूसरी तरफ विदेश की धरती से आई ये तस्वीर उन जैसे नेताओं के लिए एक तगड़े झटके जैसा है। रूस की ये वीडियो देखकर सीएम धामी अपने आप को इसे पोस्ट करने से रोक नहीं पाए। रूस में बड़े स्तर पर भारतीय सभ्यता और संस्कृति का सम्मान किया जाता है। रूसी लोग किस से तरह भारत कि संस्कृति को गले लगा रहे है। ये उसका जीता जागता उदाहरण है।

सनातन धर्म को लेकर सीएम धामी काफी सजग है। उत्तराखंड की कमान संभालते ही उन्होंने खटाखट कई सनातनी फैसले लिए। इंडिया गठबंधन के नेता जब बैक टू बैक अपनी राजनीति चमकाने के लिए सनातन के खिलाफ बयान दे रहें थे तब इस हिंदूवादी नेता ने उन सभी को आड़े हाथों लिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में दक्षिण भारत में कई नेता सनातन धर्म पर विवादित बयान दे रहे हैं, जिसमें से एक सीएम का बेटा भी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे भी सनातन धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं। वो सनातन धर्म की तुलना कीड़ों और विभिन्न वायरल बीमारियों से कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले से कहना चाहते हैं कि अंग्रेज, पुर्तगाली और मुगल भी भारत की धरती पर अपनी संस्कृति थोपने आए थे, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए। सनातन एक हजार साल पहले भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा। 

खैर एक तरफ जहां भारत में सनातन का इस तरह अपमान किया जाता है कि उसे खत्म करने की मांग होने लगती है। वहीं दूसरी तरफ एक वीदेशी धरती पर भारत की संस्कृति और सभ्यता का इस कदर सम्मान होना  एक अलग ही अनुभव कराता है। खैर जिस तरह से पीएम मोदी का स्वागत हुआ है। 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement