JDU प्रवक्ता का RJD पर पलटवार, विपक्ष की राजनीति को लग गया छूतक
बिहार में कैबिनेट विस्तार ने विपक्ष को नीतीश कुमार पर हमला करने का बड़ा मौका दिया, जिसे भुनाते हुए विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी के हावी होने का आरोप लगाया है।

इन दिनों सियासी तौर पर किसी राज्य की चर्चा सबसे अधिक है तो वो राज्य है बिहार। राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है। इसको लेकर सियासी पार्टियां अभी से ही अपनी-अपनी गोटी सेट करने में लगी हुई है। विपक्ष से लेकर सत्ता दल के एनडीए के बड़े नेताओं का बिहार में आना जाना शुरू हो चुका है। वही चुनाव से कुछ महीने पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इस तरह अब बिहार की एनडीए की सरकार में बीजेपी के 21 और जनता दल यूनाइटेड के 13 मंत्री हो गए है। कैबिनेट के इस विस्तार ने विपक्ष को नीतीश कुमार पर हमला करने का बड़ा मौका दिया, जिसे भुनाते हुए विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी के हावी होने का आरोप लगाया है। इस पर अब जेडीयू की तरफ से पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर तंज कसा है।
नीतीश कुमार को कोई समाप्त नही कर सकता
विपक्ष के आरोपो पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार की पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विपक्ष की राजनीति को छूतक लग गया है।बिहार में एनडीए गठबंधन के नेता अभी भी नीतीश कुमार है। मंत्रिमंडल में जो विस्तार हुआ उसमें बीजेपी का कोटा पहले से ख़ाली था। सरकार की संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार राज्य में 36 मंत्री बनने थे, अब यह मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद यह पूरा हो गया है। ऐसे में किसी पार्टी के उदय या फिर किसी के समाप्त होने जैसी कोई बात नही है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और उनकी राजनीति को कोई भी समाप्त नही कर सकता।
गठबंधन ने बिहार में दिया नया नारा
बिहार में आरजेडी नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है। तेजस्वी यादव द्वारा अलग-अलग बयानों में बिहार सरकार को घेनरे की कोशिश है। हाल में उनके नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बयान दिया था। जिस पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने जवाब दिया था कि पिता जी का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है वो अगले पांच बहुत आराम से राज्य की कमान संभाल सकते है। वही अब जेडीयू प्रवक्ता ने विपक्ष के आरोपो पर कहा कि 24 नवंबर 2005 से लगातार नीतीश कुमार के आगे दंडवत कर रहा है, जब तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव के आगे नीतीश कमज़ोर नही पड़े पुत्र के सामने ऐसी कोई संभावना नही है। इस बार भी जनता हमारे साथ है। इस चुनाव में हमारे गठबंधन के घटक दल का नारा है '25 से 30, फिर से नीतीश' ।
Advertisement