FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

हरियाणा के दिग्गज नेता अनिल विज को मशहूर सिंगर बी प्राक ने ख़ास अंदाज़ में दी जीत की बधाई

रियाणा सरकार में पूर्व गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मशहूर सिंगर बी प्राक ने कॉल करके बधाई दी है। इस दौरान लोगों की फ़रमाइश पर उन्होंने अपने मशहूर गाने की कुछ लाइन भी गाकर सुनाया।

हरियाणा के दिग्गज नेता अनिल विज को मशहूर सिंगर बी प्राक ने ख़ास अंदाज़ में दी जीत की बधाई
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। राज्य में लगातार भारतीय जनता पार्टी जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को उनसे जुड़े लोग चुनाव में इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार में पूर्व गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मशहूर सिंगर बी प्राक ने कॉल करके बधाई दी है। इस दौरान लोगों की फ़रमाइश पर उन्होंने अपने मशहूर गाने की कुछ लाइनें भी गाकर सुनाई। 


दरअसल, अनिल विज हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा सीट से लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है। इस मौके पर मशहूर सिंगर बी प्राक ने अनिल विज को बधाई देने के लिए कॉल किया तो वहां मौजूद अनिल विज अपने समर्थकों के साथ अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। जब लोगों ने बी प्राक से गाने की फरमाइश तो उन्होंने अपने मशहूर गाने 'तेरी मिट्टी में मिली जावां 'की कुछ लाइन गाकर सुनाई। इसका वीडियो हरियाणा बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "आज मशहूर सिंगर B Praak जी ने अनिल विज जी को चुनाव जीतने की फोन पर बधाई दी और वहां बैठे लोगों की फरमाइश पर अपने मशहूर गीत की कुछ पंक्तियां सुनाई।" इस पूरे वीडियो को अनिल विज और सिंगर बी प्राक को चाहने वाले काफ़ी पसंद कर रहे है। वही इससे पहले वोटों की गिनती के वक़्त ख़ुद अनिल विज भी गीत सुनाते दिखाई दिए थे। दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद जब 8 अक्टूबर को जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदेश के कई विधानसभा सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए थे। उसी दरम्यान भी अनिल विज आगे चल रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लोग ज्यादा उछल रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है, उनकी उछल कूद कम हो रही है। इसी मौक़े पर अनिल विज ने 'चलता रहे ये कारवां, उम्र एक रवा का कारवां' गीत गाते हुए देखे गए थे। 


हरियाणा के दिग्गज नेता है अनिल विज 

बताते चले कि अनिल विज हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता माने जाते है। क्योंकि उनकी एक अपनी पहचान है। यही वजह है कि राज्य की अंबाला कैंट विधानसभा सीट से अनिल विज ने सातवीं बार जीत दर्ज की है, हालाँकि इस बार उनका मुक़ाबला काफ़ी रोचक था, इस कड़े मुक़दबले में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय चित्रा सरवारा को महज़ 7277 के छोटे अंतर से परास्त किए। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आँकड़े के मुताबिक़ अनिल को 59858 वोट वही निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 52581 वोट मिले थे। इन सबके बीच लगतर सातवीं बार चुनाव जितने के बाद एक बार इर उन्हें नई सरकार में अहम मंत्रालय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। चुनाव नतीजे सामने आने के बाद जब अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत की थी तो उन्होंने साफ़तौर पर कहा था कि जो हाईकमान अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला करती है तो वो हरियाणा राज्य को देश का सबसे बेहतरीन प्रदेश बना देंगे। 


गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करते हुए 48 सीट हासिल की, कांग्रेस 37 , इंडियन नेशनल लोकदल को 2 जबकि 3 सीट निर्दल प्रत्याशियों के हिस्से में आई है।जिसमें से दो निर्दल जीते हुए प्रत्याशियों ने अपना समर्थन भाजपा की दे दिया है। 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement