योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर नहीं हो सकता सैफई जैसा डांस महोत्सव: ब्रजेश पाठक
धवार को सीएम योगी आगरा में तो वही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर में मौजूद रहे। कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सैफई की तरह यहां पर डांस नहीं करवाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में योगी के आठ साल पूरे होने के मौक़े पर पूरे प्रदेश में बीजेपी जश्न मना रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री समेत प्रदेश सरकार में शामिल तमाम मंत्री अलग-अलग जिलों में योगी आदित्यानाथ की सरकार में जनहित में किए गए काम और उपलब्धियों से जनता को अवगत करवा रही है। बुधवार को सीएम योगी आगरा में तो वही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर में मौजूद रहे। कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सैफई की तरह यहां पर डांस नहीं करवाया जाएगा।
ये सरकार संस्कृति को बढ़ावा देती है
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली है, इसलिए सैफई जैसा डांस नहीं होगा। उन्होंने कहा, "हमारे यहां भारतीय संस्कृति का नजारा देखना है तो महाकुंभ में जाकर देखना चाहिए था, जहां 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है।"
Kanpur, Uttar Pradesh: Deputy CM Brajesh Pathak says, "In the Investor Summit, we signed a package worth ₹45 lakh crore, and ₹15 lakh crore has already been implemented on the ground. The world’s largest mobile factory, Samsung, which manufactures screens, is now set up in… pic.twitter.com/unpulOPkGz
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
क़ानून व्यवस्था पर बोले डिप्टी सीएम
सीतापुर में पत्रकार की हत्या मामले पर उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। आरोपी जिस दिन पकड़े जाएंगे, उन पर रासुका लगेगा। पत्रकारों के साथ हमारी पूरी सरकार खड़ी है।एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार देश चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "सबका साथ, सबका विकास" का नारा दिया है। हमारी पूरी पार्टी इस पर अमल कर रही है। हम लोगों ने जन-जन जोड़ने का काम किया है। पाठक ने कहा कि सरकार लगातार काम करती है। सुधारात्मक व्यवस्था को लागू करना चाहती है। सड़कें, अस्पताल, ट्रेन हमेशा बनेंगे। साल 2017 से 2025 के बीच बहुत सारे बदलाव हुए हैं। अभी 20 से 40 साल तक भाजपा को रहना है। पीएम मोदी ने पूरे विश्व में भारत के नाम को पहुंचाया है। दुनिया पहले देश को गंभीरता से नहीं लेती थी, आज भारत आंख मिलाकर बात करता है। रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच भारत के चार हजार बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि गांवों तक में परिवर्तन हुआ है। जब तक हरेक व्यक्ति को घर नहीं मिल जाता है, जब तक एक-एक नौजवान को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं।
Advertisement