FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

CM Dhami और Nitin Gadkari की मुलाक़ात, फिर हुआ बड़ा ऐलान

Nitin Gadkari से हुई CM Dhami की मुलाक़ात, फिर हो गया बड़ा ऐलान ! सीएम धामी ने ख़ुद X पर इस मुलाक़ात की जानकारी दी।

CM Dhami और Nitin Gadkari की मुलाक़ात, फिर हुआ बड़ा ऐलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) प्रदेश के लिए हर वो काम कर रहे हैं जो उसकी तरक़्क़ी के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। फिर चाहे बाहुबलियों और बदमाशों पर लगाम लगाना हो या फिर भू माफियाओं के ख़िलाफ़ हल्ला बोल करना हो। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करना हो या फिर आने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार बैठकें करना हो या फिर उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वालों पर एक्शन लेना ही क्यों ना हो।लगभग हर दिशा में बेहतर से बेहतरीन काम हो रहा है ।लेकिन इसी बीच जब उत्तराखंड के सीएम धामी ने देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात की तो वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग चर्चा करने लगे कि आख़िर दो दिग्गजों के बीच कौन से नए प्रोजेक्ट को लेकर बात हुई ? अब उत्तराखंड में नया क्या बनने जा रहा है ?

उत्तराखंड की जनता के लिए बड़ी ख़बर


कयासबाजी चल ही रही थी कि राज्य के सीएम ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दे दी।नितिन गडकरी से मुलाक़ात की तस्वीरें शेयर करके हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने लिखा- नई दिल्ली में माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से भेंट की। इस दौरान उनसे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।इस अवसर पर माननीय मंत्री जी से वर्ष 2016 में ही सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत हुए 6 मार्गों की अधिसूचना जारी करने एवं कुमाऊं व गढ़वाल को संयोजित करने वाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया। 

साथ ही मोहकमपुर ROB से अजबपुर ROB तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने, देहरादून में निर्माणाधीन रिंग रोड पर शेष कार्य को स्वीकृति प्रदान करने, देहरादून-मसूरी की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ बनाने हेतु प्रस्तावित योजना को 'विजन-2047' में सम्मिलित करने एवं अफजलगढ़-भागूवाला बाइपास के निर्माणाधीन प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। सामने आई दो दिग्गजों की तस्वीर देख सोशल मीडिया यूज़र्स भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा- ढेर सारी शुभकामनाएं माननीय मुख्यमंत्री जी। कुछ यूज़र्स भारत माता की जय के नारे लगाते हुए भी नज़र आए। इन तस्वीरों में पुष्कर सिंह धामी पहले तो गडकरी का स्वागत करते हुए नज़र आए, उसके बाद दोनों ने साथ बैठकर बात की और फिर बड़े अधिकारियों के साथ बैठकर भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे उत्तराखंड के विकास को और तेज़ी मिल सके।

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement