CM Dhami और Nitin Gadkari की मुलाक़ात, फिर हुआ बड़ा ऐलान
Nitin Gadkari से हुई CM Dhami की मुलाक़ात, फिर हो गया बड़ा ऐलान ! सीएम धामी ने ख़ुद X पर इस मुलाक़ात की जानकारी दी।

उत्तराखंड की जनता के लिए बड़ी ख़बर
कयासबाजी चल ही रही थी कि राज्य के सीएम ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दे दी।नितिन गडकरी से मुलाक़ात की तस्वीरें शेयर करके हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने लिखा- नई दिल्ली में माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से भेंट की। इस दौरान उनसे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।इस अवसर पर माननीय मंत्री जी से वर्ष 2016 में ही सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत हुए 6 मार्गों की अधिसूचना जारी करने एवं कुमाऊं व गढ़वाल को संयोजित करने वाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया।
साथ ही मोहकमपुर ROB से अजबपुर ROB तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने, देहरादून में निर्माणाधीन रिंग रोड पर शेष कार्य को स्वीकृति प्रदान करने, देहरादून-मसूरी की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ बनाने हेतु प्रस्तावित योजना को 'विजन-2047' में सम्मिलित करने एवं अफजलगढ़-भागूवाला बाइपास के निर्माणाधीन प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। सामने आई दो दिग्गजों की तस्वीर देख सोशल मीडिया यूज़र्स भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा- ढेर सारी शुभकामनाएं माननीय मुख्यमंत्री जी। कुछ यूज़र्स भारत माता की जय के नारे लगाते हुए भी नज़र आए। इन तस्वीरों में पुष्कर सिंह धामी पहले तो गडकरी का स्वागत करते हुए नज़र आए, उसके बाद दोनों ने साथ बैठकर बात की और फिर बड़े अधिकारियों के साथ बैठकर भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे उत्तराखंड के विकास को और तेज़ी मिल सके।