हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। शाह ने अग्निवीर योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इसके बार में झूठ फैलाया। ये झूठ बोलने की मशीन है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है। सभी राजनीतिक दल के दिग्गज नेता अपनी पूरी ताक़त के साथ चुनावी मैदान में अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए रैलियों को संबोधित कर रहे है। इस दौरान जनसभा मंच के माध्यम से तमाम दल के नेता एक-दूसरे हमलावर होते हुए दिख रहे है। इसी कड़ी में रविवार को राज्य के गुरुग्राम जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हुए थे। शाह ने मंच के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर सियासी तीर चलाए है। उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन है। अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने झूठ फैलाया है।" हमने अपनी सेना को जवान बनाए रखने के लिए ये योजना की शुरुआत की है। आगे चलकर हम अग्निवीर के जवानों को पेंशन वाली नौकरी देंगे।
सेना का सम्मान नहीं करती कांग्रेस: शाह
दरअसल, हरियाणा में भले ही राज्य विधानसभा के चुनाव का दौर चल रहा हो लेकिन भाजपा हो रहा कांग्रेस दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता जब रैली के मंच पर पहुंच रहे है तो वो हरियाणा से लेकर पूरे देश और विश्व तक की बातें अपनी जनसभा में करते हुए एक-आरोपों की बारिश कर रहे है। अब अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी की पिछली तीन पीढ़ियों का ज़िक्र करते हुए कह दिया कि इन्होंने कभी सेना का सम्मान नहीं किय। चाहे इंदिरा गांधी हो, राजीव गांधी हो या फिर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी का दौर रहा हो इन्होंने वन रैंक, वन पेंशन का वादा भी पूरा नहीं किया। जनसभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि "में आपसे कहाँ चाहता हूँ की अपने घर के बेटों को अग्निवीर बनाने में संकोच न करें। पाँच साल बाद कोई भी अग्निवीर बिना पेंशन की नौकरी वाला नहीं रहेगा। इस बात की किसी को भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस योजना को लेकर राहुल गांधी ने झूठ बोला है।
कांग्रेस के मंचो पर लग रहे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे: शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी जनसभा में कहा कि "मैं देख रहा हूँ हरियाणा में आजकल नया ट्रेंड देख रहा हूँ हथीन से थानसेसर तक और थानसेसर से पलवल तक इनके कार्यक्रम में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लग रहे है।" शाह ने राहुल गांधी से सीधा सवाल पूछे हुए कहा वो बताए की उनके नेता और उनकी पार्टी के चुनावी मंच पर इस तरह ने जो नारे लग रहे है इस पर राहुल गांधी ने चुप्पी क्यों साध रखी है। इसका मतलब साफ़ है कि इनकी पार्टी तुष्टीकरण में अंधी हो गई है। इसके आगे गृहमंत्री ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा दिया कि "राहुल गांधी क्या उनकी तीन पीढ़ियां भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती है। इस कश्मीर की रक्षा के लिए हरियाणा के युवाओं ने बड़ी क़ुर्बानीयां दी और इसे हम जाया नहीं होने देंगे।"
ग़ौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है जबकि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएँगे। वही हरियाणा की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी पूरी ज़ोर आज़माइश में है तो वही दूसरी तरफ़ इस बार राज्य में कांग्रेस ने भी कई प्रयोग करके विधानसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। अब ये देखना होगा की राज्य की जनता अपना आशीर्वाद देकर किसी सत्ता की कुर्सी पर बैठाती है।