FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

अजमेर दरगाह के पास गरजा बुलडोजर! ख्वाजा के 813वें उर्स से पहले नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, इलाके में मचा हड़कंप

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारी से पहले नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई हुई है। दरगाह के पास कई क्षेत्रों में नगर निगम का बुलडोजर गरजा है।

अजमेर दरगाह के पास गरजा बुलडोजर! ख्वाजा के 813वें उर्स से पहले नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, इलाके में मचा हड़कंप
अजमेर के दरगाह के पास नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई हुई है। यह कारवाई उस दौरान हुई है। जब अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारी चल रही है। नगर निगम द्वारा कई जगहों पर बुलडोजर गरजा है। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से दरगाह थाना पुलिस के साथ-साथ जाप्ता भी मौजूद रहा। 

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के पास चला बुलडोजर 


बता दें कि अजमेर नगर निगम द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज क्षेत्र के अंदर मौजूद अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा,दिल्ली गेट के साथ कई अन्य इलाकों में बुलडोजर कार्रवाई हुई है। नगर निगम के द्वारा हुई इस कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई को लेकर कई दुकानदार और आसपास के स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। हालांकि इस दौरान पुलिस के साथ कई लोगों की झड़प भी हुई। कुछ समय के लिए हालात बेकाबू हो गए। ऐसे में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। 

नगर निगम ने बताई बुलडोजर कार्रवाई की वजह


इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर काफी ज्यादा अतिक्रमण लगा हुआ था। लोगों को आने जाने में कई तरह की परेशानी हो रही थी। नालियों और सड़कों पर भारी संख्या में अतिक्रमण लगा हुआ था। यही वजह है कि नगर निगम को यह कार्रवाई करनी पड़ी। यह कार्रवाई 813वें उर्स से पहले क्षेत्र के आसपास की चीजों को व्यवस्थित करने के लिए की गई है। यहां अतिक्रमण हटने के बाद यातायात और आम नागरिक को पैदल चलने में राहत होगी। जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम ने इससे पहले सभी को खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया था। लेकिन दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस दौरान यह कार्रवाई करनी पड़ी। नगर निगम का कहना है कि अजमेर के कई अन्य क्षेत्रों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement