FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

अयोध्या जाने से पहले पढ़ लीजिए ये ख़बर रामलला की आरती और दर्शन के समय में हुआ बदलाव, जानिए नया शेड्यूल

राम मंदिर में मंगल आरती से लेकर कपाट बंद होने तक के समय में बदलाव किया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस बदलाव को प्रभु राम लाल के दर्शन के लिए दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया है।

अयोध्या जाने से पहले पढ़ लीजिए ये ख़बर रामलला की आरती और दर्शन के समय में हुआ बदलाव, जानिए नया शेड्यूल
नवरात्रि की छुट्टियों में अगर आप प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब से राम मंदिर में मंगल आरती से लेकर कपाट बंद होने तक के समय में बदलाव किया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस बदलाव को प्रभु राम लाल के दर्शन के लिए दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया है।

 

जानिए क्या होगा राम मंदिर का नया टाइम टेबल

दरअसल श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव के द्वारा राम मंदिर के समयसरिणी को लेकर जानकारी साझा की है। नए टाइम टेबल के मुताबिक आप प्रभु श्री राम की मंगला आरती सुबह 4:30 से 4:40 तक होगी।  इसके बाद 4:40 से सुबह 6:30 तक श्रंगार आदि के लिए कपाट बंद रहेंगे। वही 6:30 बजे प्रभु श्री राम लाल की श्रृंगार आरती होगी और भक्तों के लिए सुबह 7:00 से श्री राम मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। इसके बाद सुबह 9:00 बजे एक बार फिर से 5 मिनट के लिए मंदिर का पाठ बंद कर दिया जाएगा इस दौरान प्रभु श्री राम लाल का बालभोग होगा। फिर सुबह 11:45 तक श्रद्धालु श्री राम लाल के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद 11:45 से दोपहर 12:00 तक राजभोग के लिए मंदिर के लिए 15 मिनट मंदिर का पट बंद होगा। फिर 12:15 से 12:30 तक पंद्रह मिनट के दर्शन के लिए दरबार खुलेगा। उसके बाद एक घंटा शयन के लिए मंदिर के पट बंद होंगे। दोपहर 1:30 से श्रद्धालुओं को फिर से प्रभु श्री राम लाल दर्शन देंगे जो शाम 4 बजे तक चलता रहेगा। इसी समय 5 मिनट फिर पट बंद होगा। इसके बाद एक बार फिर से शाम 6:45 से 7:00 तक भोग आरती के लिए मंदिर के पट को बंद रखा जाएगा। फिर शाम 7:00 से लेकर 8:30 तक दर्शन होगा 9:00 मंदिर के लिए प्रवेश बंद हो जाएगा 9:15 से लेकर रात 9:30 तक पट बंद रहेंगे इस दौरान प्रभु श्री राम को भोग लगेगा और शाम की आरती होगी। इसके बाद अंत में 9:45 से सुबह 4:30 तक भगवान का पट पूरी तरीके से बंद रहेगा। 


गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को  राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की भारी भीड़ उमर रही है खास तौर पर छुट्टी के दिनों में अयोध्या में बड़ी संख्या में प्रभु रामलाल के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं श्री राम मंदिर क्षेत्र ट्रस्ट के अगर बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्री राम के दर्शन पा चुके हैं।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement