FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Gurugram में भयंकर एक्सीडेंट हो गया , देखेंगे तो होश उड़ जाएंगे ….

गुड़गांव का यह बाइक एक्सीडेंट देखकर आपको दुःख होगा लेकिन गुस्सा आएगा उन लोगों पर जो गलत साइड चलाकर खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों की ज़िन्दगी ले डूबते है , एक ऐसा ही वीडियो गुड़गांव से सामने आया है , जिसमे एक बाइक सवार व्यक्ति जिसका नाम अक्षत गर्ग बताया जा रहा है , बताया जा रहा है की युवक की बाइक कार से टकराई और फिर वो बुरी तरह घायल हो गया , और जो यह वीडियो बना रहा था वो उस युवक का दोस्त था जो तुरंत मौके से पास के अस्पताल में अपने दोस्त को लेकर गया , लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

Gurugram में भयंकर एक्सीडेंट हो गया , देखेंगे तो होश उड़ जाएंगे ….
Gurugram का यह बाइक एक्सीडेंट देखकर आपको दुःख होगा लेकिन गुस्सा आएगा उन लोगों पर जो गलत साइड चलाकर खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों की ज़िन्दगी ले डूबते है। एक ऐसा ही वीडियो गुड़गांव से सामने आया है। जिसमे एक बाइक सवार व्यक्ति जिसका नाम अक्षत गर्ग बताया जा  रहा है ।वो गुरु द्रोणाचार्य  मेट्रो स्टेशन को पार करते हुए साइबर सिटी साइड जा रहा था। लेकिन अचानक से गलत साइड आ रही कार ने बाइक सवार अक्षत को टक्कर मार दी ,


हालांकि अक्षत का जो वीडियो सामने आया है उसमे युवक तेज़ रफ़्तार से बाइक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है , लेकिन कहा गईं थी गुड़गांव की पुलिस जिन्होंने गलत साइड से आ रही कार को रोका नहीं और कौन है वो व्यक्ति जो गलत साइड पर कार चला रहा है और ना तो कोई इंडिकेटर दिया है , बताया जा रहा है की युवक की बाइक कार से टकराई और फिर वो बुरी तरह घायल हो गया , और जो यह वीडियो बना रहा था वो उस युवक का दोस्त था जो तुरंत मौके से पास के अस्पताल में अपने दोस्त को लेकर गया , लेकिन डॉक्टर ने  उसे मृत घोषित कर दिया। 

सवाल तो ये है की आखिर गलत  पर चलाते क्यों है ,जो व्यक्ति कार चला रहा था उसे गुड़गांव पुलिस थाने तक तो ले गई पकड़ तो लिया  पर उसे कुछ देर बाद छोड़ दिया गया ,  जिससे की वो दोबारा ऐसी हरकत करता रहे , अब मृतक की माँ रो रही है , न्याय की मांग कर रही है,  पुलिस पर सवाल उठा रही है , मृतक की माँ का कहना है की  मेरा बेटा इस दुनिया से चला गया लेकिन आरोपी आराम से चैन की नींद ले रहा होगा , आखिर पुलिस क्या कर रही है , आखिर पुलिस ने आरोपी को छोड़ा क्यों 

इस एक्सीडेंट से आप लोगों को सीख लेने की ज़रूरत है की पहले तो आप गलती से भी गलत साइड गाडी ना चलाए और ना ही तेज़ रफ़्तार वरना आप तो चले जाएंगे लेकिन ज़िन्दगी भर दुख आपके माँ बाप की ज़िन्दगी में आ जाएगा ।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement