क्या धीरेंद्र शास्त्र का मास्टर माइंड योगी को बिठाएगा हिंदू राष्ट्र के तख़्त पर ?
पिछले साल सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली और अब अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ऐसे-ऐसे कार्य करेंगे, जिसके चलते योगी बाबा का हिंदू राष्ट्र का प्रथम पीएम बनना 100 फ़ीसदी तय समझिये आख़िरकार मणिशंकर अय्यर के किन अरमानों पर अबकी बार पर्ची वाले बाबा पानी फेर देंगे ?

बाबा बागेश्वर उर्फ़ आचार्य धीरेंद्र शास्त्री आज की डेट में इस नाम से पूरी दुनिया परिचित है, पर्ची निकालने वाले ये वहीं बाबा है, जिनके आगे हर किसी की पोल खुल जाती है। इनके दरबार में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। भीड़ में बैठा हर एक व्यक्ति के दिल-दिमाग में क्या चल रहा है, इसे भाँपते ही बागेश्वर बाबा ना सिर्फ़ चमत्कार दिखाते हैं बल्कि समस्याओं का भी निपटारा कर देते हैं। जिन लोगों की आस्था बागेश्वर वाले इन बाबा से जुड़ी उन्हें बाबा में दिव्य इंसान नजर आता है। एक ऐसा महापुरुष दिखता है, जो अपने ज्ञान और तप की शक्ति से चमत्कार करता है। लोगों के मन की बात पढ़ता है हालाँकि बाबा के इसी चमत्कार को कुछ लोग अंधविश्वास और पाखंड भी बताते हैं, लेकिन साबित करने में अब तक नाकाम रहे हैं। और अब जब हिंदुत्व की अलख जलाई है, तो गाँव-गांव शहर-शहर कट्टर हिंदू बनाने का बीड़ा उठाया है। पिछले साल सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली और अब अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ऐसे-ऐसे कार्य करेंगे, जिसके चलते योगी बाबा का हिंदू राष्ट्र का प्रथम पीएम बनना 100 फ़ीसदी तय समझिये आख़िरकार मणिशंकर अय्यर के किन अरमानों पर अबकी बार पर्ची वाले बाबा पानी फेर देंगे ?
हिंदू राष्ट्र को लेकर कांग्रेसियों की सोच क्या कहती है, इसका पता अय्यर साहब की बातों से साफ़ झलकता है। मोदी जी को चायवाला चायवाला बोलकर चिढ़ाने वाले कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर की डिक्शनरी में हिंदू राष्ट्र फ़िट नहीं बैठता है। तभी तो आज भी यही दावा करते हैं कि नफरत की राजनीति के बावजूद देश की दो-तिहाई आबादी हिंदू राष्ट्र के पक्ष में नहीं है। सौ बात की एक बात ये कि अय्यर जी को हिंदू राष्ट्र वाली थ्योरी काल्पनिक लगती है, लेकिन क्या सच में ऐसा है? क्योंकि इसी काल्पनिक थ्योरी को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री एक लंबे से हकीकत का रूप देना चाह रहे हैं, जिस कारण हिंदू राष्ट्र को लेकर उन्होंने बिगुल फूंका हुआ है. और अपने इसी अभियान के चलते अब चार ऐसे काम करने का ठाना है, जिससे भारत जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बन जाए।
दरअसल पांच दिवसीय कथा में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए दिल्ली से ब्रज तक यात्रा निकालने का ऐलान किया है..वो ये मानते हैं कि अब प्रवचन से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, बल्कि अब घर से बाहर निकलना पड़ेगा। धीरेंद्र शास्त्री ने ठाना है, मेरठ की धरती से हिंदू राष्ट्र की क्रांति को उठाना है। हिंदू मस्तक पर तिलक और घर पर झंडा लगाना है, लोगों को ये समझाना है। दुनिया की छोड़ो यह न तो तेरा है, न मेरा है, यह सब झमेला है। गौर करने वाली बात कि अगर प्रत्येक सनातनी धीरेंद्र शास्त्री के इन बातों पर अलम करने लग जाए, तो फिर योगी बाबा का हिंदू राष्ट्र का प्रथम पीएम बनना तय समझिये…धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बात करते हैं, लेकिन हिंदू राष्ट्र का प्रथम पीएम कौन होगा। योगी नहीं तो फिर कौन ?