जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी और पाकिस्तान का द एंड?
अब वक़्त आ गया है पाकिस्तान को जड़ से मिटाने का तभी तो पीएम मोदी के परम मित्र तुसलीपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य दुश्मनों की मौत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. मारे गये 28 लोगों का बदला अबकी बार कितनी लाशों से लिया जाएगा ? इसी को लेकर जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पाकिस्तान की कौन सी भयावह तस्वीर दिखाई है.

11 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक, 12 दिन में एयर स्ट्राइक, अबकी बार कितने दिनों में पाकिस्तान का कामतमाम ? इसी एक सवाल का जवाब इस वक़्त पूरे भारत में ढूँढा जा रहा है. इंतज़ार इंसाफ़ का है, इंतज़ार प्रतिशोध का है, इंतज़ार मुंहतोड़ जवाब का है, इंतज़ार सबक सिखाने का है. मंगलवार शाम पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, उसे पूरा देश ग़ुस्से में है, देश के संत समाज में उबाल है क्योंकि दहशतगर्दों ने धर्म पूछकर हिंदू पर्यटकों को अपना निशाना बनाया. मिनटों में 28 लोगों को मौत के घाट उतारकर बैसरन घाटी को लहूलहूना कर दिया. आतंकियों के इसी कायराना हरकत की कीमत अब उसके सरग़ना पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी क्योंकि आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी है, जो हाफिज सईद का करीबी भी है और इस वक़्त पाकिस्तान के पलने में झूल रहा है. अब वक़्त आ गया है पाकिस्तान को जड़ से मिटाने का तभी तो पीएम मोदी के परम मित्र तुसलीपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य दुश्मनों की मौत की भविष्यवाणी कर रहे हैं …मारे गये 28 लोगों का बदला अबकी बार कितनी लाशों से लिया जाएगा ? इसी को लेकर जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पाकिस्तान की कौन सी भयावह तस्वीर दिखाई है.
11 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक, 12 दिन में एयर स्ट्राइक कब पूरा होगा पहलगाम आतंकी हमले का बदला? आतंकियों की आड़ में छिपाकर हमला करना, पाकिस्तान की फ़ितरत में है. तभी तो उरी हमले का बदला सर्जिकल स्ट्राइक से लिया. हमले के 11 दिन बाद भारत के स्पेशल कमांडोज ने PoK जाकर ज़मीन के रास्ते जाकर आतंकवादी कैंप उड़ाई और फिर आतंक का काल बनकर 40 आतंकवादियों को निगल गये. फिर जब पुलवामा हमला हुआ, तो पाकिस्तान को फिर से उसकी औक़ात दिखाने के लिए आसमान के रास्ते पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की..और 200 आतंकियों को ऑन द स्पॉट गाढ़ दिया… एक बार फिर पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की तैयारी हो रही है. अबकी बार पाकिस्तान का स्थायी इलाज किया जाना है. जिसकी प्लानिंग NSA अजीत डोभाल कर चुके है या फिर यूँ कहे कि एक तरफ़ा पाकिस्तान को हमेशा के लिए विश्व के नक़्शे से मिटाए जाने की रणनीति डोभाल बना चुकी है. दूसरी तरफ़ जगतगुरु की भविष्यवाणी में पाकिस्तान का विनाश है. पहलगाम आतंकी हमले में जिस तरह से हिंदुओं को चुनचुनकर दहशतगर्दों ने मारा है, उसे देख देश का संत समाज तमतमाया हुआ है. इसी कड़ी में जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य की सांकेतिक भविष्यवाणी में पाकिस्तान का नामों निशान मिटता दिख रहा है. इस घटना पर जगतगुरु का कहना है. हिंदुओं को गिन-गिन कर मारा है, इन्होंने 27 को मारा है. जब तक इनके यहां से 27 सौ की लाशे नहीं जाएंगी, तब तक हमें संतोष नहीं होगा. इसका दंड इन्हें मिलेगा, अब हम इसकी तैयारी कर रहे हैं. आतंकी हमले का उत्तर सर्जिककल स्ट्राइक होना चाहिये और घर में घुसकर बेइमानों को मारना चाहिये.
धर्म पूछकर आतंकियों का मारना इस सवाल के जवाब में जगतगुरु का कहना था कि इसके पीछे बड़ी साजिश है, सब पकिस्तान करवा रहा है, इसका बहुत गंभीर परिणाम होगा और दो-तीन दिन में ही होगा।पहलगाम की घटना से बहुत क्षुब्ध हूं, मैंने कल से भोजन नहीं किया है. हालाँकि जगतगुरु ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ भी नाराज़गी जाहिर की जगत गुरु का कहना था कि अब्दुल्ला के रहते इतना बड़ा कांड होना निंदनीय है, ऐसे में उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए और पूरे जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.
जगतगुरु और प्रधानमंत्री के बीच की घनिष्ठ मित्रता से हर कोई अच्छे से वाक़िफ़ है. देश की जब ये दो प्रभावशाली शख़्सियत मिलती है..तब ना ही मोदी प्रधानमंत्री होते हैं और ना ही रामभद्राचार्य जी जगतगुरु…उस समय दोनों के बीच सिर्फ़ मित्रता का भाव होता है..और इसी भाव के चलते जगतगुरु अपने मित्र से पहलगाम हमले का बदला लेने की अपील कर चुके है. अब बस ये देखना बाक़ी हैं, अबकी बार पाकिस्तान की जमीन पर लाशें बिछेंगी या फिर पूरा का पूरा पाकिस्तान ज़मीन में गाढ़ दिया जाएगा. पाकिस्तान का स्थायी इलाज क्या होना चाहिए ?