देश के अरबपति अनंत अंबानी द्वारकाधीश की पैदल यात्रा पर क्यों निकले ?
अनंत अंबानी आए दिन सोशल मीडिया की खबरों में छाए रहते हैं। एक बार फिर अनंत ने अपने नए अंदाज़ से अपने फैंस को दीवाना कर दिया है। एक वीडियो में अनंत जामनगर से द्वारिकाधीश जाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सब कुछ होते हुए भी अनंत पैदल यात्रा क्यों कर रहे हैं? क्या इसके पीछे उनकी कोई अधूरी इच्छा है?

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आए दिन अपने नए अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें रुकी नहीं थीं कि अब एक बार फिर अनंत अंबानी अपने नए अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।जी हां, अनंत अंबानी हाल ही में एक वीडियो में द्वारिकाधीश मंदिर की पैदल यात्रा करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अनंत अंबानी द्वारिकाधीश मंदिर क्यों जा रहे हैं , क्या पैदल यात्रा करने के पीछे उनकी कोई मन्नत छिपी है? जब इस बारे में उनसे बात की गई, तो उन्होंने क्या कहा?
आइए आपको यह भी बताते हैं, लेकिन उससे पहले द्वारिकाधीश मंदिर के बारे में जान लीजिए। गुजरात के द्वारका में स्थित द्वारिकाधीश मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। ये मंदिर निज मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि ये मंदिर लगभग 2,500 साल पुराना है। वहीं, ये सात मंजिला मंदिर चूना पत्थर से बना हुआ है, जिसकी ऊँचाई लगभग 157 फीट है। इस मंदिर की दीवारों पर श्रीकृष्ण की लीलाओं के चित्र बने हुए हैं। मंदिर के अंदर का हिस्सा साधारण है, लेकिन बाहर से इसका नज़ारा भव्य नज़र आ रहा है। इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं। वहीं, आपको ये भी बताते चलें कि इस मंदिर में एशिया के टॉप 20 अमीर परिवारों में शामिल अंबानी परिवार की गहरी आस्था है। आप उनकी आस्था का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जामनगर से द्वारिकाधीश तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। इस पैदल यात्रा का आज छठा दिन है। उनके साथ बॉडीगार्ड्स और उनके चाहने वाले हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नज़र आ रहे हैं।
अनंत अंबानी ने कहा पैदल यात्रा हमारे घर जामनगर से द्वारका तक है। यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले 2-4 दिनों में पहुंच जाएंगे। मेरी पैदल यात्रा जारी है। भगवान द्वारिकाधीश हमें आशीर्वाद दें, मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारिकाधीश पर विश्वास रखें, सनातन धर्म पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारिकाधीश को याद करें वह काम बिना किसी बाधा के अवश्य पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अनंत अंबानी की भगवान द्वारिकाधीश में गहरी आस्था है, और वह अपना जन्मदिन 10 अप्रैल को द्वारका में मनाने की योजना बना रहे हैं इसीलिये अनंत अंबानी ने 28 मार्च को जामनगर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज़ टाउनशिप से कृष्ण नगरी द्वारका तक 141 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की है और हर दिन अनंत लगभग 12 किलोमीटर तक का सफर तय कर रहे हैं। वहीं, उनकी पैदल यात्रा से किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए वह रात में अपने सहयोगियों के साथ काफिले में चलते हैं। वैसे ये तो आपको पता ही होगा कि अंबानी परिवार किस तरह सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ है—चाहे महाकुंभ में डुबकी लगाना हो या हर शुभ काम में सबसे पहले श्रीनाथजी को शामिल करना, अंबानी परिवार धार्मिक कार्यों में आगे रहता है। राधिका और अनंत की सगाई का कार्यक्रम भी इसी मंदिर में हुआ था। एक उद्योगपति होने के बावजूद जिस तरह से अंबानी परिवार सनातन धर्म के प्रति समर्पित रहता है।