SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

पश्चिम बंगाल की राजनीतिक परिस्थिति पर श्री संत बेत्रा अशोका जी ने की बड़ी भविष्यवाणी

दीदी की दादागिरी से त्रस्त बंगाल हिंदुओं का जीना दुश्वार हो रखा है। भाजपा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग उठा रही है। ऐसे में क्या दीदी के रहते बंगाल में राष्ट्रपति शासन मुमकिन है ? इसी को लेकर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की 6 महीने पुरानी भविष्यवाणी को क्यों याद किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की राजनीतिक परिस्थिति पर श्री संत बेत्रा अशोका जी ने की बड़ी भविष्यवाणी

लेडी डॉक्टर से रेप ,फिर उसकी दर्दनाक हत्या और वो भी लेडी मुख्यमंत्री की सरकार में ना सिर्फ़ बंगाल बल्कि पूरे भारत को शर्मसार कर रही है। सौ साल पहले स्वतंत्रता सेनानी गोपालकृष्ण गोखले ने कहा था। बंगाल आज जो सोचता है, भारत कल सोचता है। ऐसे में आज अगर बंगाल उबल रहा है, तो फिर क्या कल भारत हिंसा की चिंगारी में जलेगा ?  बंगाल में और कितने संदेशखाली है ? कोलकाता के अरजी मेडिकल कॉलेज में हुई दरिंदगी ने ममता सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। हॉस्पिटल के अंदर लेडी डॉक्टर के साथ की गई हैवानियत और फिर उसके बाद दर्दनाक तरीक़े से की गई उसकी हत्या ने लोगों को सड़कों पर ला दिया है।अभया के लिए इंसाफ़ की माँग करते हुए देशभर में कैंडल मार्च निकाला जा रहा हैं लेकिन क्या बंगाल में महिलाओं के साथ होने वाली दरिंदगी क्या यही रुक जाएगी ?।

पश्चिम बंगाल में लॉ एड आर्डर की धज्जियाँ पिछले कई महीने उड़ी हुई हैं आए दिन राज्य-राज्य के अलग-अलग शहरों से कोई न कोई बड़ी वारदात की ख़बरें निकल के सामने आती रहती है।। दीदी की दादागिरी से त्रस्त बंगाल हिंदुओं का जीना दुश्वार हो रखा है। भाजपा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग उठा रही है। ऐसे में क्या दीदी के रहते बंगाल में राष्ट्रपति शासन मुमकिन है ? इसी को लेकर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की 6 महीने पुरानी भविष्यवाणी को क्यों याद किया जा रहा है। 

लेटेस्ट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement