अब कनाडा में भी गूंजेगा जय श्रीराम का नारा, अयोध्या की तर्ज पर बनेगा भव्य राम मंदिर
अयोध्या का राम मंदिर सैकड़ों राम भक्तों की आस्था का केंद्र है. अयोध्या के इस भव्य मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में राम भक्त यहां आते हैं और हाल ही में आए कनाडा और पंजाब से दो राम भक्तों ने कनाडा में भव्य राम मंदिर बनाने को लेकर बातचीत की है.

अयोध्या के राम मंदिर के बारे में तो आप जानते ही होंगे. करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र ये मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध है. हर रोज यहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु रालला के दर्शन करने आते हैं. प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों को लगभग 500 वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा. जिसके बाद राम लला का ये भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ और 22 जनवरी 2024 का वो दिन जब पूरे विश्व में राम नाम का नारा गूंजा. इतना ही नहीं राम नाम सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि कई और देशों में भी गूंज रहा है, जैसे कि आबू-धाबी, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अब तो कनाडा में राम मंदिर को बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए कनाडा से भारत पहुंचे रामभक्त राकेश वर्मा ने इस पर क्या कहा आइए आपको वो भी बताते हैं. राकेश शर्मा ने बताया कि कनाडा के ओंटारियो शहर में अयोध्या में बने राम मंदिर की तर्ज़ पर मंदिर बनाने की योजना है. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हम अयोध्या आए थे. उसी समय कनाडा में एक राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया. राम मंदिर निर्माण के ज़रिए कनाडा में रह रहे राम भक्तों को संगठित करने का प्रयास होगा. इसके अलावा राम भक्त अपनी संस्कृति से भी जुड़ सकेंगे.
वहीं आपको बता दें कि इस दौरान संत जानकी दास, भाजपा नेता आकाशमणि त्रिपाठी, और शरद शर्मा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि राम केवल भारत के नहीं बल्कि विश्व संस्कृति के आदर्श पुरुष हैं. क्योंकि भगवान राम आज भी अपने आदर्शों के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं.