SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

क्या योगी बाबा की तक़दीर में है हिंदू राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री की गद्दी देखिए शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी ने क्या कहा

क्या योगी की तक़दीर में है हिंदू राष्ट्र की गद्दी ? आज ये सवाल, क्योंकि हिंदू होने का मतलब समझाने वाले शारदा द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने हिंदू राष्ट्र के राजा की तस्वीर दिखाई है लेकिन क्या उस तस्वीर में योगी बाबा फ़िट होते हैं, ये जानने के लिए देखिये सिर्फ धर्म ज्ञान

क्या योगी बाबा की तक़दीर में है हिंदू राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री की गद्दी देखिए शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी ने क्या कहा

यूपी में योगी फ़िट है , उनका हिंदुत्व मॉ़डल हिट है इस बात से जिनकों ऐतराज है, उन्हें ये मालूम होना चाहिए कि मठाधीश से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ भगवा सियासत के सबसे बड़े शिल्पकार बन चुके हैं। आज उन्हीं की सत्ता में राम मंदिर में रामलला प्रतिष्ठित हैं और मथुरा-काशी का अगला नंबर है। कांवड़ियों पर फूलों की बरसात होती है तो कावड़ रूट पर नाम बताओं, दुकान लगाओं का फ़रमान सुनाया जाता है। यूपी में डॉन की डगर पर चलोगे, तो जेल में सड़ोगे सनातन का अपमान करोगे, तो लंबा नपोगे और अगर महिला छेड़ोगे, तो फिर छोड़ेंगे नहीं यूपी की वन मैन आर्मी बन चुके योगी हिंदू राष्ट्र का बिगुल फूंक चुके हैं। सनातन को भारत की आत्मा बताते हैं। भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा, खुलकर कहते हैं। ऐसे में क्या योगी की तक़दीर में है हिंदू राष्ट्र की गद्दी ? आज ये सवाल, क्योंकि हिंदू होने का मतलब समझाने वाले शारदा द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने हिंदू राष्ट्र के राजा की तस्वीर दिखाई है लेकिन क्या उस तस्वीर में योगी बाबा फ़िट होते हैं।

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement