SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

भाग्यनगर में हिंदुओं ने भरी हुंकार, मोदी के मंत्रियों ने मचाया धमाल

भाग्यनगर में हिंदुओं ने भरी हुंकार, मोदी के मंत्रियों ने मचाया धमाल, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने दिया संदेश, युवा चेतना के रोहित कुमार सिंह भी रहे मौजूद ।

भाग्यनगर में हिंदुओं ने भरी हुंकार, मोदी के मंत्रियों ने मचाया धमाल

सिकंदराबाद स्थित श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर स्कंदगिरी मठ में देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। 11 से 13 अगस्त तक आयोजित महायज्ञ का प्रारंभ सुबह 7.50 पर विधिविधान से पूजन के साथ हुआ। भगवान गणेश अंबिका का आवाह्न, वरुण पूजन, मातृका पूजन, गुरु पादुका पूजन और गणपति सहस्रार्चन से महायज्ञ का पूजन प्रारंभ हुआ। 1 करोड़ श्री ललिता सहस्रनाम के मंत्रों से श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ आहुत है।1000 किलो कुमकुम से महायज्ञ में माता ललिता का पूजन आयोजित है।

भाग्यनगर में हिंदुओं ने भरी हुंकार 

बता दें कि, महायज्ञ में बीजेपी तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष और भारत सरकार के कोयला विभाग के कैबिनेट मंत्री जी किशन रेड्डी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव, सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, पूर्व विधान पार्षद और वरिष्ठ अधिवक्ता एन रामचंद्र राव का आगमन हुआ। युवा चेतना मंच के प्रमुख रोहित कुमार सिंह भी पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

इस दौरान स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने बताया कि-  सनातन धर्म हमे सबका सम्मान सिखाता है, हमारे धर्म ने हमे अन्याय और असत्य के खिलाफ संघर्ष करने का पाठ पढ़ाया है। आज पूरी दुनिया हमारे देश की ओर देख रही है, यह समय राजनीति का नहीं सेवा का है, जो सनातन का विरोध करेगा वह मिट्टी में मिल जाएगा।

वहीं महायज्ञ के आयोजक युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि - देश को वर्ष 2047 तक विश्वगुरु बनाने हेतु सबको मिलकर काम करना होगा, माता ललिता के आशीर्वाद और लोगों के श्रम के बल पर देश का वैभव बढ़ेगा।ग़ौरतलब है कि, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में 3 दिवसीय श्री विद्या कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन हो चुका है, जहां भक्त पहुँच रहें हैं।

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement