आखिर क्यों एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनि किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ?
ममता कुलकर्णी जानी-मानी अभीनेत्री जिसने अपने ग्लैमरस लुक और शानदार किरदार से लोगों के दिलो में राज किया, हालाकि ममता चर्चाओं से ज्यादा विवादों में घिरी रही लेकिन ममता ने कई हिट फिल्में की जैसे करन-अर्जुन , आखें , दिल के पास ममता ने साल 2000 के बाद फिल्मी दुनिया से दुरिया बना ली इसके बाद एक बार फिर ममता अपने नई किरदार के कारण सुर्खियों में बनी है क्या है पूरा ममला देखिए सिर्फ धर्म ज्ञान पर….

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य मेला आरम्भ हो चुका है इस भव्य महाकुंभ में कुछ लोगो ने संसार के मोह को त्याग कर अपने आप को सनातन धर्म को सौंप दिया है और इस काम को करने में बॉलीवुड भी पीछे नही हट रहा है।आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड की जानी-मानी अभीनेत्री ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेशवर ममता नंद गिरी बन चुकी है कौन है ये अभिनेत्री , आखिर क्या कारण था के बॉलीवुड की हस्ती को सन्यासी बनना पड़ा और सबसे बड़ा सवाल उठता है के 13 अखाड़ो के बावजूद भी ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े को ही चूना आज इस वीडियो इन सभी सवालों से पर्दा हटायेंगे तो बने रहे हमारे साथ और देखते रहे धर्म ज्ञान…..
ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास
जी हॉ ममता कुलकर्णी ने अपने इस अंदाज से अपने फैन्स को हैरान कर दिया है, बॉलीवुड की जानी-मानी अभीनेत्री ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डूबकी लगाकर गृहस्थ जीवन से सन्यांस ले लिया है, इसके बाद ममता कुलकर्णी पर कई सवाल भी उठाये जा रहे है कि अगर ममता के अतीत की बात की जाए तो ममता चर्चाओं से ज्यादा हमेशा विवादों में घिरी रही है लेकिन अब अचानक से ममता ने अध्यात्म का रास्ता क्यूं चुन लिया है इसपर नारायण गिरी ने कहा कि जो भी सनातन से जुड़ना चाहता है वह सनातन से जुड़ सकता है… उसके वर्तमान को देखना चाहिए न की उसके अतीत को अब चलिये आपको बताते है ममता कुलकर्णी ने आखिर क्यों संन्यास लिया।
ममता कुलकर्णी के संन्यास लेने की वजह
ममता कुलकर्णी अपने जीवन को लेकर काफी सुर्खियों में रही है और अब ममता नें अध्यात्म का रास्ता चुनकर सबको हौरान कर दिया है कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐक्ट्रेस ने कहा - ये सब महाकाल और आदिशक्ति की इच्छा शक्ति से हुआ है । मुझे कल ही महामंडलेश्र्वर बनने का मौका मिला था और मैंने 1 दिन का समय लिया ताकी सोच सकूं कि मूझे इसे स्वीकार करना चाहिए या नही। जब मुझे ये पता चला कि किन्नर अखाड़ा में किसी चीज की बंदिश नही है , और यहां आप स्वतंत्र रुप से धार्मिक कार्य कर सकते हो , तब मैंने ये निर्णय लिया ।
आखिर क्यों ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े को चूना
आपको बता दें की ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में अपना पिंडदान किया और अध्यात्मिक जीवन में प्रवेश किया इसके बाद लक्ष्मी नारायण ने बताया कि ममता पिछले डेढ़ साल से किन्नर अखाड़े के सम्पर्क में हैं इसलिए उन्होंने किन्नर अखाड़े को चुना और अब उनका नाम बदल कर ममता कुलकर्णी से ममता नंद गिरी हो गया है इसकी वजह से ममता नंद गिरी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं चलिए अब बात कर लेते है ममता कुलकर्णी के जीवन के बारे में….
बॉलीवुड में रहा दबदबा
कभी बॉलीवुड की क्वीन रहीं ममता कुलकर्णी की गिनती खूबसूरत हिरोइनों में हुआ करती थी… जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ साथ एक्टिंग से भी लोगों को दिवाना बना दिया था… उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म तुम मेरे हो से की थी लेकिन उन्हें असली पहचान 1993 में आई फिल्म बाजी, करन-अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आखें और दिल के पास जैसी फिल्मों से मिली… इसके बाद ममता अपने ग्लैमरस लुक के कारण दुनिया की नजरों में आ गई ममता ने कई और भी हिट फिल्में की.. ममता ने अपने कार्यकाल में सलमान खान , अक्षय कपूर , और सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया…. लेकिन साल 2003 की शुरुआत में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली और वो अपने निजी जीवन में ध्यान देने लगी, लेकिन एक बार फिर ममता अपने नये अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है तो वही उनके फैन्स काफी आश्चर्य में है आपको ममता कुलकर्णी का ये फैसला कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताये ।