BJP सांसद का AAP के 10 साल की सरकार पर तंज, केजरीवाल को ठहराया झगड़ालू !
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में AAP ने सिर्फ झगड़ा किया और जनता के विकास के लिए कुछ नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर।

दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हाल ही में बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने AAP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार बीते 10 सालों में केवल झगड़ा करने और केंद्र सरकार पर आरोप लगाने में लगी रही, जबकि दिल्ली के विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया।
AAP ने जनता को किया निराश -
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बीते 10 सालों में दिल्ली की जनता के हितों की अनदेखी की है। उनका दावा है कि आम आदमी पार्टी का ध्यान सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने और केंद्र सरकार से टकराव मोल लेने पर रहा, जबकि दिल्ली में बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी रहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं देने का वादा करने वाली AAP सरकार यमुना की सफाई, सड़क निर्माण और कचरा प्रबंधन जैसे बुनियादी मुद्दों को हल नहीं कर पाई।
नगर निगम में भी निराशाजनक प्रदर्शन -
दिनेश शर्मा ने कहा कि जब नगर निगम की जिम्मेदारी भी आम आदमी पार्टी को मिली, तब भी जनता को कोई राहत नहीं मिली। दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहे, प्रदूषण की समस्या बढ़ती रही और सरकार केवल बहाने बनाती रही।
मोदी सरकार पर बढ़ता विश्वास -
बीजेपी सांसद ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि अमित शाह और जेपी नड्डा की चुनावी रणनीति की वजह से बीजेपी को दिल्ली में बढ़त मिल रही है। पार्टी के नेताओं ने मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है।
केजरीवाल सरकार पर कसा तंज -
दिनेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हर समस्या का समाधान निकालने की बजाय केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने की रणनीति अपनाई। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सड़कें बनवा सकते थे, यमुना की सफाई करा सकते थे, कूड़ा हटवा सकते थे, लेकिन उन्होंने इन कामों को भी केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। साथ ही उनका ये भी कहना है कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदारी और पारदर्शिता के वादे के साथ सत्ता में आई थी, उसे भूल चुकी है। अब जनता को एहसास हो गया है कि AAP सरकार सिर्फ बहानेबाजी कर रही है, इसलिए जनता ने इसे खारिज करने का मन बना लिया है।
यमुना की सफाई पर किया हमला -
दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली में यमुना को जरूर साफ करेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को मौका मिले, तो वो यमुना में डुबकी लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
दिनेश शर्मा के इस बयान से साफ है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यशैली को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। उनका दावा है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है और बीजेपी को मौका देने के लिए तैयार है। आने वाले चुनावों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का झुकाव किस ओर जाता है।
Input - IANS
Advertisement