FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

कोडियो के दाम पर बिक रही है यह हाई-एंड SUV, जबरदस्त फीचर्स के साथ बेहतरीन डील

Tata Punch SUV: अब कंपनी अपनी टाटा पंच कार पर 25 हजार रूपये का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट आपको टाटा के सभी वैरिएंट पर मिलने वाला है।

05 Feb, 2025
01:57 PM
कोडियो के दाम पर बिक रही है यह हाई-एंड SUV, जबरदस्त फीचर्स के साथ बेहतरीन डील

Tata Punch SUV: इंडियन मार्किट में टाटा मोटर्स की एक अलग ही पहचान है , देश की मोस्ट सेलिंग कार पंच भी इसी कंपनी की है।  अब कंपनी अपनी टाटा पंच कार भी इसी कंपनी की है। अब कंपनी अपनी टाटा पंच कार पर 25 हजार रूपये का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट आपको टाटा के सभी वैरिएंट पर मिलने वाला है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

कई सालो का टुटा रिकॉर्ड 

वहीं आपको बता दें , पिछले 40 सालो में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई नॉन -मारुति कार बेस्ट सोलर से बनी हो। टाटा पंच ने साल 2024 में पूरी 2 लाख 20 हजार यूनिट्स से ज्यादा एसयूवी बेचीं और देश की बेस्ट सलिंग कार का तगमा हासिल किया। अगर आप भी यह कार खरीदने का प्लान कार रहे है तो अपने नजदीकी डीलरशिप से सम्पर्क कर कार के डिस्काउंट के बारे में जान सकते है।  

Tata Punch की कीमत और पावर क्या है ?

टाटा पंच भारतीय में एक्स - शोरूम की कीमत 16 2 लाख रूपये से शुरू होती है। इसमें 12 लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है।  इस इंजन से 6700 rpm पर 87 8 की पावर मिलती है और 3150 से 3350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है।  इस गाडी के इंजन के साथ में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन लगा है , वहीं टॉप वैरिएंट में आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।  

Tata Punch का माइलेज 

टाटा की इस कार का पेट्रोल वैरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ARAI माइलेज 20 09 माइलेज kmpl  की माइलेज देने का दावा करती है।  ये कार CNG वैरिएंट में भी मार्किट में शामिल है।  टाटा पंच की सीएनजी गाडी की ARAI माइलेज 26 99 km / kg है , 

Tata Punch के ये है फीचर्स 

टाटा की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है।  गाड़ी में सनरूफ लगा है।  गाड़ी में 26 03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम दिया गया है।  वहीं इस कार में मोबाइल फ़ोन चार्ज के लिए वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है।  टाटा पंच का ग्लोबल एनसीपी की और से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है ।  

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement