खुद की गाड़ी का सपना होगा साकार, मात्र ₹1 लाख देकर घर ला सकते हैं Maruti की ये कार
अब अपके ख़ुद की गाड़ी का सपना पूरा हो सकता है. मात्र 1 लाख रुपए में आप Maruti WagonR के CNG Varient को फ़ाइनैंस करा सकते है. जानिए पूरा प्रोसेस

एक आम आदमी का सपना होता है अपना घर और अपनी गाड़ी… आपके इसी सपने को साकार करने के लिए हम आपको एक ऐसे कार की जानकारी देने जा रहे हैं, जो बीते 12 महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसके CNG Varient की भी बंपर डिमांड रहती है. इस कार का नाम है Maruti WagonR. अगर आप इस कार को ख़रीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके पॉकेट में सिर्फ़ 1 लाख रुपए की ज़रूरत है। बस 1 लाख रुपए में आप Maruti WagonR के CNG Varient को फ़ाइनैंस करा सकते है.
Maruti WagonR LXI CNG लोन डाउन पेमेंट EMI
Maruti WagonR LXI CNG की ऑन-रोड प्राइस 7.31 लाख रुपये है। आप इस CNG हैचबैक को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस करा सकते हैं, अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर आपको 6.31 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा। अगर आप कार लोन 5 साल के लिए लेते हैं और ब्याज दर 10 पर्सेंट है तो फिर 5 साल तक के लिए हर महीने आपको मात्र 13,407 रुपये EMI देने होंगे। इस गाड़ी को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर आपको 1.73 लाख रुपये ब्याज लग जाएगा।
Maruti WagonR VXI CNG लोन डाउन पेमेंट EMI
Maruti WagonR VXI CNG काफी पॉपुलर और सबसे ज़्यादा बिकने वाली वेरिएंट है, इसकी ऑन रोड प्राइड 7.80 लाख रुपये है. आप अगर इस कार को एक लाख रूपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो आपको 6.80 लाख का कार लोन लेना होगा. अगर आप कार लोन 5 साल के लिए लेते हैं और ब्याज दर 10 पर्सेंट है तो फिर 5 साल तक के लिए हर महीने आपको मात्र 14,448 रुपये EMI देने होंगे. इस गाड़ी को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर आपको 1.87 लाख रुपये ब्याज लग जाएगा.
Maruti WagonR LXI CNG की खासियत
Maruti WagonR LXI CNG की खासियत इसकी ईंधन दक्षता और किफ़ायती प्राइस है. मात्र 6.54 लाख में आप इसे ख़रीद सकते हैं.
इंजन: 998cc, 3-सिलेंडर, K10C इंजन,
पावर: 55.92 bhp @ 5300 rpm
टॉर्क: 82.1 Nm @ 3400 rpm
माइलेज: 34.05 km/kg
ट्रैंस्मिशन: मैनुअल (5 स्पीड)
सुरक्षा: ABS, एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम
फीचर्स: पावर विंडो, व्हील कवर, रियर पार्किंग सेंसर
रंग विकल्प: Superior White, Poolside Blue, Magma Grey, Silky Silver, Nutmeg Brown
Maruti WagonR VXI CNG की खासियत
Maruti WagonR VXI CNG की ईंधन की बचत, कम क़ीमत यानी की और आरामदायक सवारी मुख्य खासियत है. इसके अलावा
इंजन: 998cc, 3-सिलेंडर, K10C
पावर: 55.92bhp@5300rpm
टॉर्क: 82.1Nm@3400rpm
माइलेज: 34.05 km/kg
ट्रैंस्मिशन: 5-स्पीड मैनुअल
फ्यूल: सीएनजी
सुरक्षा: ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ABS
अन्य फीचर्स: पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडो फ्रंट और रियर, व्हील कवर
रंग विकल्प: Superior White, Poolside Blue, Metallic Magma Grey, Metallic Silky Silver, Nutmeg Brown, Gallant Red
इसके अलावा दो डुअल-टोन विकल्प भी हैं: मैटेलिक मैग्मा ग्रे विद पर्ल ब्लूइश ब्लैक रूफ और पर्ल मेटैलिक गैलेंट रेड विद पर्ल ब्लूइश ब्लैक