SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

सर्दियों के कारण गाड़ी के शीशे की धुंध की वजह से है परेशान, तो इन तरीकों से करें गायब

Tips For Driving in Fog: ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार , अगर हम छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखे तो किसी भी अनहोनी होने से बचा सकते है। सर्दियों में हमें अपना सफर शुरू करने से पहले बाइक , कार की हेडलाइट , टेललाइट , इंडिकेटर और फोग लाइट को चेक कर लेनी चाहिए। इसके साथ ही घर से निकलते वक्त ये भी चेक कर ले की आज का मौसम कैसा रहेगा।

11 Dec, 2024
02:04 PM
सर्दियों के कारण गाड़ी के शीशे की धुंध की वजह से है परेशान, तो इन तरीकों से करें गायब

Tips For Driving in Fog: भारत में सर्दी ने अपना पैर पूरी तरह से पसार लिया है। हाल ही में दिल्ली - नॉएडा में बारिश की वजह से कड़ाके की ठंडी सबकी रूह कपा रही है। इसके साथ ही कोहरे ने भी आना शुरू कर दिया है।रात में कोहरे की वजह से लोगो लोगो को ड्राइविंग करने में बड़ी मुश्किलों सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों तेजी से सड़क हादसों की भी संख्या बढ़ जाती है।  वही ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार , अगर हम छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखे तो किसी भी अनहोनी होने से बचा सकते है।  सर्दियों में हमें अपना सफर शुरू करने से पहले बाइक , कार की हेडलाइट , टेललाइट , इंडिकेटर और फोग लाइट को चेक कर लेनी चाहिए।  इसके साथ ही घर से निकलते वक्त ये भी चेक कर ले की आज का मौसम कैसा रहेगा।  कोहरे के समय में कही भी नए रास्ते पर जाने से बचे।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

विजिबिलिटी कम होने पर करे हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल

वही आपको बता दे, कोहरे के चलते गीली सड़के होती है। ऐसे में हमेशा अपनी लेन में ही ड्राइव करे।  बार -बार ओवरटेक करने से बचे।  सड़क पर कार मोड़ते हुए हमेशा टर्न डिडक्ट का इस्तेमाल कर सकते है। विजिबिलिटी नहीं क्लियर होने पर कार की हेजर्ड लाइट का इस्तेमाल करे।  इससे आपके पीछे चल रहें है वाहन भी सतर्क करेगा।

विंडशील्ड का रबड़ चेक करे और हेडलाइट को बीम लाइट में रखे 

कोहरे में हमेशा अपनी कार की हेडलाइट को लो बीम पर इस्तेमाल करना चाहिए।  जिससे सामने वाले को कार चलने में परेशानी न झेलनी पड़े।इसके अलावा कार की वैल्ड शील्ड का रबड़ चेक कर ले।  अगर वह टूट रहा हो या उसमे दरार आ गई हो तो तुरंत बदलाव ले।  कार की बैटरी भी चेक करे। कई बार बैटरी पुरानी होने के चलते वह बंद हो जाती है और फिर कार स्टार्ट नहीं होती है।  

कार में डिफोगर का इस्तेमाल करे 

कोहरे के दौरान कार के डिफोरगर का इस्तेमाल करे। डिफोगर ऑन कर उसके पंखे की स्पीड को तेज कर दे।वही अगर बारिश में कोहरे की वजह से कार के अंदर फोग हटाना है तो नोब को कोल्ड डायरेक्शन में रखे, और अगर विंड शेलिड के बहार फोग है तो नोब को हीट डायरेक्शन में रखे।  इससे विंडशैल्ड से फोग हट जाएगा।  इसके अलावा सर्दियों में कार के टायर की हवा को ठीक रखे। 

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement