Diwali Offer: इस धनतेरस घर लें आए ये शानदार स्कूटी, दमदार माइलेज के साथ कीमत है बस इतनी
Diwali Offer: इस दिवाली - धनतेरस आप भी सोच रहें है स्कूटी लाने की तो मात्र 1 लाख रुपये में घर ला सकते है दो पहिया वाहन। इस लिस्ट में आपको हौंडा, सुजुकी और टीवीएस के मॉडल शामिल है।

Diwali Offer: बेहद ही नजदीक जा गयी है दिवाली , अगर इस दिवाली आप भी प्लान कर रहें है स्कूटी खरीदने की तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।दिवाली - धनतेरस लॉग अपने घरो के लिए कुछ न कुछ खरीदते है , या फिर कोई नया वाहन ही खरीद लें लेते है। इस दिवाली - धनतेरस आप भी सोच रहें है स्कूटी लाने की तो मात्र 1 लाख रुपये में घर ला सकते है दो पहिया वाहन। इस लिस्ट में आपको हौंडा, सुजुकी और टीवीएस के मॉडल शामिल है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
Honda Activa 6 G
इस दिवाली आप अपने घर लें आये हौंडा एक्टिवा 6g , भारत बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर स्कूटी में से एक है। इस स्कूटर में 4 स्ट्राइक , SI इंजन लगा है ,जिसमे 8000 आरपीएम पर 577 w की पावर के साथ आता है और 5500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क जेनरेटर होता है। इस स्कूटर में 53 लीटर फ्यूल भरा जा सकता है। दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस - 76684 रूपये से शुरू होकर 82 ,684 रूपये तक जाती है। वही आपको बता दे , बाकी के और शहरो में इसकी प्राइस अलग है।
हौंडा डियो
अगर हम हौंडा डियो की बता करे तो यह एक स्मार्ट स्कूटर है। हौंडा के इस स्कूटर में भी 4 स्ट्रोक SI इंजन लगा है , जिससे 8000 आरपीएम पर 578 Kw की पावर मिलती है। वही 5250 rpm पर 9.03 Nm का टॉर्क जेनरेटर भी होता है। हौंडा के स्कूटर में स्मार्ट की का फीचर भी दिया गया है। इस टू व्हीलर में एलईडी में हेडलैम्प लगी है। हौंडा की डियो की एक्स शोरूम प्राइस - 71 ,212 रूपये से शुरू है और 78 ,162 रूपये तक जाती है।
टीवीएस जुपिटर
टीवीएस जुपिटर भी देश के कई लोगो की पहली पसंद है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस - 73,700 रूपये से शुरू है। वही आपको बता दे , इस स्कूटर में वौइस् असिस्टेंट नेविगेशन भी दिया गया है।इसके चार मॉडल मार्किट में मौजूद है। इसका ड्रम वैरिएंट सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत 73,700 रूपये है। ड्रम आल्लोट वेरिएंट की कीमत 79200 रूपये है। वही इसके साथ ही , ड्रम SXC की एक्स शोरूम प्राइस 83,250 रूपये है।
सुजुकी एक्सेस 125
सुजुकी एक्सेस 125 के तीन एडिशन मार्किट में शामिल है। इसमें राइड कनेक्ट एडिशन , स्पेशल एडिशन और स्टैंडर्ड ये तीन मॉडल मार्किट में मिल रहे है। राइड कनेक्ट एडिशन सात कलर में वैरिएंट में मिल रहे है। वही एडिशन स्पेशल पांच रंगो में शामिल है। दिल्ली में सुजुकी के इस टू व्हीलर की एक्स शोरूम प्राइस 80700 रूपये से शुरू है।