SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

UPI Payment: बढ़ गई है यूपीआई ऐप में पैसे भेजने की लिमिट, जानें किन लोगो को मिलेगा इसका फायदा

UPI Payment: अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते है। तो आपके लिए ये जरुरी खबर है। एनपीसीआई ने यूपीआई से ट्रांसजेक्शन करने के लिए लिमिट बढ़ा दिया गया है।

UPI Payment: बढ़ गई है यूपीआई ऐप में पैसे भेजने की लिमिट, जानें किन लोगो को मिलेगा इसका फायदा

UPI Payment: भारत में पैमेंट करने का तरीका काफी बदल चूका है। डिजिटल ज़माने में बहुत कम ही ऐसे लोग है जो केश पेमेंट रखते है।  वही अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन डिजिटल ट्रांसजेक्शन करते है।  2016 में भारत में यूपीआई लाई गयी थी।तब से लेकर अब तक करोड़ो लोग इसका इस्तेमाल करते है। वही अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते है।  तो आपके लिए ये जरुरी खबर है।  एनपीसीआई ने यूपीआई से ट्रांसजेक्शन करने के लिए लिमिट बढ़ा दिया गया है। यानी अब आप यूपीआई के जरिये ज्यादा रूपये का ट्रांसजेक्शन कर सकते है।  आइये जानते है किस तरह आप उठा पाएंगे यूपीआई लिमिट का फायदा...

ऐसे उठा सकते है इसका फायदा (UPI Payment)

वही आपको बता दे, इसी साल अगस्त में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन आफ इंडियन यानी एनपीसीआई ने जानकारी दी थी , वह यूपीआई ट्रांसजेक्शन की लिमिट बढ़ाने जा रही है।जिसमे टैक्स पेमेंट को लेकर 5 ,00 ,000  लाख तक की लिमिट की जायेगी और इसके साथ ही अन्य चीजों में भी 5 लाख तक की लिमिट बढ़ाई जायेगी। कल से यानी १६ सितंबर को ये लिमिट इनक्रीस की गयी है।  वही अगर आपको भी इस बढ़ी हुई लिमिट का फायदा उठाना है , तो इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है। आप जैसे पेमेंट करते है वैसे ही पेमेंट करेंगे। लेकिन अब पहले के मुकाबले अब आप ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि इसमें दूसरे यूपीआई नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने को लेकर लिमिट नहीं बढ़ाई गयी है।  

यहां कर सकते है 5 लाख रूपये का पेमेंट (UPI Payment)

वहीं अब यूपीआई के नियमों के मुताबिक टैक्स भरने के लिए आप यूपीआई के जरिये 5 लाख तक का ट्रांसफर कर सकेंगे। तो इसके साथ ही हॉस्पिटल बिल ,शिक्षा सस्थानो की फीस ,आईपीओ और रिजर्व बैंक आफ इंडिया की रिटेल डायरेक्टर की स्कीम में भी 5 लाख रूपये तक के ट्रांसजेक्शन कर पाएंगे।  

ट्रांसजेक्शन बिल रहेगी पहले की तरह ही (UPI Payment)

एनपीसीआई की और से यूपीआई के जरिये कुछ कामों के लिए लिमिट बढ़ाई गयी है।  वही आपको हर तरह के ट्रांसजेक्शन की बढ़ी हुई लिमिट का फायदा नहीं मिलेगा। यूपीआई लेन देन लिमिट बैंक और ऐप दोनों पर ही निर्भर करते है। जैसे एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक 1 दिन में 1 ,00 ,000  तक यूपीआई का लेनदेन कर सकते है लेकिन इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सिर्फ 25000 तक का ही लेनदेन कर सकते है।  वहीं जितना आपके बैंक की यूपीआई के लेनदेन की लिमिट होगी।  उतनी ही ट्रांसजेक्शन कर पाएंगे।  

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement