Traffic New Rules: आज से बदले ट्रैफिक के ये नियम, अगर नहीं किया फॉलो तो देना पडेग़ा कई हजारों का चालान
Traffic New Rules: गाडी चलने से पहले जान ले आज से क्या नए ट्रैफिक नियम लागू हुए है।इस बार ट्रैफिक के पहले से भी ज्यादा सख्त नियम बनाये गए है।

Traffic New Rules: आज 1 जून से दिल्ली में नए नियम लागू हो गए है। अगर आप गाड़ी चलाते है तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। गाड़ी चलाने से पहले जान ले आज से क्या नए ट्रैफिक नियम लागू हुए है।इस बार ट्रैफिक के पहले से भी ज्यादा सख्त नियम बनाये गए है। खासतौर पर नाबालिक के गाड़ी चलाने के लिए और कड़े नियम कर दिए गए है।1 जून से कम उम्र के बच्चो पर वाहन चलाने पर कई हजार का चालान कटेगा।आइए जाने कितना बढ़ाया गया चालान और क्या बने नए नियम....
25 हजार का कटेगा चालान
कुछ दिनों पहले पुणे में एक भयंकर हादसा हुआ जिसमे 1 लड़का और लड़की की जान चली गई। हादसा जिस कार से हुआ उस कार को एक नाबालिक ही चला रहा था। इसी को देखते हुए सरकार ने नाबालिक चालक के लिए नियम कड़े कर दिए है। ट्रैफिक के नए नियम को लेकर अगर कोई नाबालिक लड़का हो या लड़की जिसकी उम्र 18 साल से कम है वो गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो उनके माता पिता को 25 हजार तक का जुर्माना देना पड़ेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं जिसके नाम पर गाड़ी है उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। और पकडे गए नाबालिक को 18 साल पर भी लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। ऐसे केस में उन नाबालिक को 25 साल के बाद लाइसेंस दिया जाता है।
इन चालकों के लिए भी बने कड़े कानून
अगर कोई नशे में गाड़ी ड्राइव करता है तो 10 हजार का जुर्माना और 6 महीने की जेल। वहीं अगर वही व्यक्ति दुबारा पकड़ा जाता है तो उसको 25 हजार तक का जुर्माना और 2 साल की कैद होती है। इसके साथ अगर कोई बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाता है तो 5 हजार का जुर्माना और वहीं कोई अगर सिग्नल जंप करता है तो उसको 1 हजार से 5 हजार तक का चालान और जेल तक जाना पड़ सकता है।