SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

SBI: सावधान! अगर SBI की इस योजना में लगाया है पैसा, तो बंद होने वाली है स्कीम

SBI: लोगो को इस इन्वेस्ट करने की आदत के चलते कई तरह की मनी मेकिंग स्कीम लांच की जाती है।ऐसी ही योजना देश क सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी SBI की और से चलायी जा रही है।

SBI: सावधान! अगर SBI की इस योजना में लगाया है पैसा, तो बंद होने वाली है स्कीम

SBI: महंगाई के दौर में खुद का और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए क्या नहीं करते है। कभी किसी योजना में आवेदन करते है कभी किसी स्कीम में इन्वेस्ट करते है।लोग कई तरह के स्कीम में अपना पैसा लागते है की आगे जाकर उनको कभी आर्थिक तंगी हो तो वो सारा अपना इन्वेस्ट ले सके। लोगो को इस इन्वेस्ट करने की आदत के चलते कई तरह की मनी मेकिंग स्कीम लांच की जाती है।ऐसी ही योजना देश क सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी SBI की और से चलायी जा रही है। एसबीआई के ऐसी ही योजना में निवेश करने वालो के लिए एक खबर है। अगर आप भी इस योजना में इन्वेस्ट या लाभ लेना चाहते है तो जल्दी आवेदन के लिए फॉर्म को भरे , आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....

एसबीआई की ये योजना हो रही है खत्म 

अगर आप भी सीबीआई की स्पेशल स्कीम जिसका नामा है अमृत कलश योजना है ,वो कुछ ही दिनों में समाप्त / बंद होने वाला है। ये योजना बिना जोखिम के निवेश की चाह रखने वाले निवेशकों को लिए बुरी खबर है। दरअसल एसबीआई अपनी अमृत कैलाश योजना को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।ये खबर सुनकर यूजर्स को लगेगा बुरा ,क्योकि ये योजना यूजर्स की मनपसंदीदा योजना में से एक है।

इस दिन खत्म हो  रही है योजना 

SBI की अमृत कैलाश योजना का आखिरी दिन है बेहद नजदीक।इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिको को 7.60 फीसदी और आम ग्राहकों को 710 फीसदी वार्षिक ब्याज दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2023 में हुई थी।  वहीं अगर आप इस योजना के इन्वेस्टर है तो अआप्को इसकी आखिरी तारीख को जानना है बेहद जरुरी।  और इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर है। 

बंद होते है शुरू हुई ये नयी योजना 

वहीं आपको बात दें, अमृत कलश योजना के बंद होते ही बैंक ने एक और एफडी वाली योजना की शुरुआत कर दी है। इस नयी योजना का नाम है अमृत वृष्टि योजना है। ये योजना 444 दिनों तक चलती है और इसमें ग्राहको को बेहतर रिटर्न के साथ धनराशि मिलती है।  वहीं इस स्कीम की शुरुआत 15 जुलाई 2024  को शुरू कर दी गयी थी।अभी तक इस योजना से कई लोगो को लाभ मिल चूका है।और ये योजना को गरीब से लेकर अमीर तक इसका लाभ लें सकते है।

इस योजना से कितना मिलता है ब्याज 

अगर आप अमृत कलश योजना में निवेश करते है तो आपको सलाना 725 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा। जबकि वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करते है उन्हें 775 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। बात दें, इस योजना में अब  कोई भी 30 सितंबर के बाद से इन्वेस्ट नहीं कर सकता है।

अमृत कलश योजना की खासियत

इस योजना की खासियत ये है की इसमें घर बैठे ही हम इन्वेस्ट कर सकते है।  इसके लिए आपको किसी भी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। आपको नेट बैंकिंग एसबीआई योनो ऐप के जरिये अपना एफडी अमाउंट तय करने और निवेश करने की सुविधा मिलती है।  

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement