SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

Ration Card: सावधान, आज से बदल रहा है राशन कार्ड का ये नियम, अब सिर्फ इतना मिलेगा गेहू - चावल

Ration Card: सरकार हर महीनें गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त अनाज देती है। इसके लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना और E - KYC करवाना अनिवार्य है।वहीं आपको बता दें इसके लिए आप किसी भी नजदीकी अनाज वितरण केंद्र पर जाकर E - KYC करवा सकते है।

Ration Card: सावधान, आज से बदल रहा है राशन कार्ड का ये नियम, अब सिर्फ इतना मिलेगा गेहू - चावल

Ration Card: भारत देश में जब कोरोना जैसी महामारी आई थी तो मोदी सरकार ने उस समय फ्री राशन योजना की शुरुआत की थी। उस समय लोगों को घरों में कैद होना पड़ा था।खाने के लिए गरीब लोगों के पास दो वक्त का खाना नहीं था।  इन्ही सब को देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। आज के समय में राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिससे गरीब परिवार के चूल्हे जल रहे है।  सरकार हर महीनें गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त अनाज देती है। इसके लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना और E - KYC करवाना अनिवार्य है।वहीं आपको बता दें इसके लिए आप किसी भी नजदीकी अनाज वितरण केंद्र पर जाकर E - KYC करवा सकते है।  लेकिन सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले राशन को लेकर 1 नवंबर से कुछ बदलाव करने जा रही है जो जानना आपके लिए है बेहद जरुरी।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

1 नवंबर से बदल जायेगी राशन की मात्रा 

1  नवंबर से सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले खाध पदार्थो की व्यवस्था में कुछ बदलाव करने जा रही है।अभी तक राशन की दूकान पर अनाज बराबर मात्रा में न मिलकर के अलग अलग मात्रा में मिला करता था।  लेकिन सरकार 2  नवंबर यानी आज से नयी व्यवस्था लाने जा रही है। जिसके चलते पहले मिलने वाले 3 किलो चावल और 2 किलो गेहू के बदले अब ढाई किलो गेहू चावल मिलेंगे। सरकार इस बड़े बदलाव को लेकर अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाले 35 किलो अनाज में भी बदलाव करने जा रही है।  

गेहू की मात्रा बढ़ाकर चावल की मात्रा घटाई

पहले अंत्योदय कार्ड में 14 किलो गेहू और 21 किलो चावल मिला करते थे। लेकिन अब सरकार इसके बजाय 18 किलो चावल और 17 किलो गेहू देने जा रही है। साफ है की सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहू की मात्रा बढ़ा दी है। राशन की दोनों योजनाओ में सरकार ने चावल की मात्रा को घटाकर गेहू की मात्रा को ज्यादा कर दी है।  राशन की दुकान वालो के अनुसार सरकार ने नई व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिए है। जिन्हे 1 नवंबर से लागू किया जाना है। नवंबर के महीनें में जब भी राशन बाटा जाएगा जिससे की राशन कार्ड धारको को राहत मिलेगी।वहीं सरकार सभी सस्ते गल्ले की दुकानों पर निशुल्क राशन वितरण करती है।  सभी लोगों से अपील की जा रही है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में E -KYC करवाएं और मुफ्त राशन का लाभ उठाएं। 

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement