FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

PM Kisan Yojana: अगर पात्र किसानों को भी नहीं मिली अभी तक 17 वीं क़िस्त, तो ऐसे करें शिकायत

PM Kisan Yojana: कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने बनारस से किसानों को 17 वीं क़िस्त को जारी की थी ।लेकिन अभी भी कुछ किसानों के खाते में क़िस्त की धनराशि नहीं आई है।

PM Kisan Yojana: अगर पात्र किसानों को भी नहीं मिली अभी तक 17 वीं क़िस्त, तो ऐसे करें शिकायत

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है। अलग अलग वर्गीय लोगों के जरुरतमंदो के हिसाब से ये योजना बनाई जाती है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसलिए कोई भी योजना किसानों को देख के ही बनाई जाती है। किसानों के लिए केंद्र सरकार बहुत सी योजना चलाती है जिससे उनको आर्थिक तौर पर मजबूती मिले।भारत में आज भी ज्यादातर किसान खेती के जरिए ही सिर्फ अपनी रोजी रोटी चलाते है।लेकिन सिर्फ खेती से किसानों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता इसलिए केंद्र सरकार ने 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना बनाई। योजना में सालाना किसानों को सालाना 6  हजार रुपये दिए जाते है। इस योजना में साल में 3  बार क़िस्त दी जाती है। अब तक 17 वीं क़िस्त जारी हो चुकी है।  कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने बनारस से किसानों को 17 वीं क़िस्त को जारी की थी ।लेकिन अभी भी कुछ किसानों के खाते में क़िस्त की धनराशि नहीं आई है।आइए जानें क्यों अटक गयी किसानों की क़िस्त ....

इन किसानों के खाते में नहीं आई है क़िस्त के पैसे (PM Kisan Yojana)

पीएम मोदी ने बनारस के दौरे पर से 17 वी> क़िस्त जारी की थी। लेकिन बहुत से किसान ऐसे भी है जिनको अभी तक इस योजना की 17  वीं क़िस्त का पैसा नहीं मिल पाया है। सरकार ने पहले ही किसानों को कुछ कामों के लिए कहा था लेकिन किसानों के काम न पूरा होने के चलते उनको क़िस्त का लाभ मिलना बंद हो गया। वो किसान जिन्होंने इस योजना की E-KYC नहीं करवाई , उनकी क़िस्त अटकी है और इ-KYC के साथ ही जिन किसानों ने भू सत्यापन नहीं करवाया है उन किसानों की भी क़िस्त नहीं आयी। 

ऐसे मिल सकती है अटकी हुई क़िस्त (PM Kisan Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त का लाभ लेना है तो आपको E -KYC  और भू सत्यापन करवाना है जरुरी।  तभी किसानों की अटकी हुई क़िस्त मिल जाएगी। किसान अपने नजदीकी सर्विस सेंटर जाकर दोनों काम करवा सकते है। 

ऐसे करवा सकते है अपनी शिकायत (PM Kisan Yojana)

कई किसान ऐसे भी है जिन्होंने सब करवा रखे है फिर भी उनको इस योजना की क़िस्त प्राप्त नहीं हुई। ऐसे किसान अपनी शिकायत इस नंबर 155261  या फिर  टोल फ्री नंबर 1800115526  पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।वहीं इसके साथ किसान अपनी शिकायत ईमेल आईडी द्वारा भी दर्ज करवा सकता है।  इसके इसके बाद आपकी अटकी हुई क़िस्त को जारी कर दिया जाएगा।         

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement