SUNDAY 04 MAY 2025
Advertisement

PM E Vidya Yojana: इस योजना से बच्चों को घर बैठें मिलेगी शिक्षा, जानें क्या है ये योजना

PM E Vidya Yojana: इन योजनाओं में वित्त मंत्री ने पीएम ई विद्या योजना के बारे में जिक्र किया है। वहीं इस योजना के तहत डिजिटल एजुकेशन को भारत में बढ़ावा दिया जाता है।

PM E Vidya Yojana: इस योजना से बच्चों को घर बैठें मिलेगी शिक्षा, जानें क्या है ये योजना

PM E Vidya Yojana: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार ने 30 का बजट पेश किया है। इन बजट में बहुत सी योजनाओं का ऐलान हुआ है।इन योजनाओं में वित्त मंत्री ने पीएम ई विद्या योजना के बारे में जिक्र किया है। वहीं इस योजना के तहत डिजिटल एजुकेशन को भारत में बढ़ावा दिया जाता है।साल 2020 में भारत में इस योजना की शुरुआत हुई थी। कोरोना के चलते बहुत से छात्र और छात्राओं की पढाई का नुक्सान हुआ था।आइए जानते है कैसे कैसे ले इस योजना में आवेदन ...

इस माध्यम से मिलेगी शिक्षा (PM E Vidya Yojana)

मोदी सरकार के आने के बाद भारत में Digitalization को काफी बढ़ावा मिला है। वहीं आज के दौर में पढाई भी काफी डिजिटल हो गई है।लेकिन वहीं कहीं कहीं इलाकों में इंटरनेट की सुविधा कुछ खासा अच्छी नहीं है।  उन क्षेत्रों में डिजिटल योजनाएं और डिजिटल पढाई ठीक से नहीं हो पाती। वहीं इस पीएम ई विद्या योजना के तहत छात्रों को डिजिटल पढाई करने का मौका मिल जाएगा। वहीं ई विद्या योजना के तहत टीवी चैनल से बच्चों सिखाया जाएगा। अब इसमें 12 से बढ़ाकर इन चैनल की अवधि 200  कर दी जायेगी। इसके साथ ही यहां बाकी क्षेत्रीय भाषाओ में  भी कंटेंट उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिससे बच्चो को आसानी से पढाई कारण में मदद मिलेगी। 

चालू किए जाएंगे वर्चुअल लैब (PM E Vidya Yojana)

विद्या योजना के तहत और सिखाने के लिए कई तरह के कोर्स शुरू किए जाएंगे। जिसमे वोकेशनल कोर्सेज  और क्रिएटिव कोर्स भी शामिल होंगे। वहीं इसके साथ ही सायेंस और मैथ्स में 750 वर्चुअल लैब और 75 ई स्किल वर्कशॉप चालू किए जाएंगे। वहीं छात्रों को पढ़ने के लिए कई तरह की चीजें भी उपलब्ध कराई जायेगी।जैसे - लैपटॉप ,फ़ोन , टेलीविज़न के माध्यम से छात्र बड़ी आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं इसके साथ लोकल लैंग्वेज वाले टीचर अप्पोइंट किए जाएंगे। जो उनकी क्षेत्रीय भाषा में अच्छे से समझा पाएंगे।  वहीं इस योजना के तहत डिजिटल पढाई को भी बढ़ावा दिया गया है। 

बनाई जाएगी डिजिटल यूनिवर्सिटी (PM E Vidya Yojana)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी की इस योजना के तहत अब भारत में डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी।जिसमे फ़ोन , इंटरनेट , रेडियो और टेलीविज़न के माध्यम से बच्चो को शिक्षा दी जायेगी।यहां बच्चो को न सिर्फ कोर्सेज करवाए जाएंगे। उन्हें अन्य चीजें भी उपलब्ध कराई जायेगी। अब कोरोना या बच्चे की किसी बीमारी से पढाई को नहीं रोका जाएगा।         

लेटेस्ट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement