स्कैमर्स का नया स्कैम, पुलिस की वर्दी पहन घर आकर करते है लूट, डिजिटल अरेस्ट का नया तरीका
Digital Arrest: साइबर सिक्योरिटी की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है की स्कैमर चाँद सेकंड में लोगो की जिंदगी भर की कमाई को चुना लगाकार निकल लेते है।

Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट एक ऐसा स्कीम है। जिसके चलते कई लोगों ने जीवनभर की कमाई को एक सेकंड में गवा दिया है।फ्रॉड करने वाले लोग नए नए तरीके निकाल कर लोगो के बैंक खाते चुटकियो में खाली कर लेते है।साइबर सिक्योरिटी की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है की स्कैमर चाँद सेकंड में लोगो की जिंदगी भर की कमाई को चुना लगाकार निकल लेते है। समझदार लोग इससे बच जाते है ,लेकिन जिन लोगो की जानकारी नहीं होती है। वो इस स्कैम में फसकर पूंजी को गवा बैठे है। आज हम आपको डिजिटल अरेस्ट के एक ऐसे नए स्कीम के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप सतर्क हो जायेगे।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से.....
डिजिटल अरेस्ट के चलते पैसे के साथ साथ लोगो ने गवाई जान
साल 2024 बीत चुका है और कई लोग इस साल में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए है। एक रिपोर्ट की माने तो भारत समेत पूरी दुनिया में करीब 85 लाख करोड़ रूपये की साइबर ठगी हुई है। केवल भारत की बात की जाए तो यहां हर रोज 60 करोड़ रूपये साइबर ठगी से ठगे जा रहे है। इस दौरान साइबर ठगी के अलग अलग तरीके स्कैमर्स ने निकाले है, जिसमे ने केवल लोगो ने पैसे गवाए , बल्कि इस चक्कर में लोगो ने अपनी जान भी गवाई है। पिछले साल आगरा के एक शख्स को स्कैमर्स ने व्हाट्सअप की मदद से फिजिटल अरेस्ट किया , जिसके बाद उसे एक फर्जी कहानी सुनाई और उसे यकीन दिला दिया किया देह व्यापार के केस में उनकी बेटी गिफ्तार हो गयी है। इसके बाद उसे 1 लाख की रकम मांग कर ब्लैकमेल किया गया था।
इस नए तरीके से हो रहा है डिजिटल अरेस्ट
वही आपको बता दे, अब बाजार में डिजिटल अरेस्ट का नया तरीका आ चुका है।जिसमे स्कैमर्स अब वीडियो करने के बजाय वर्दी पहनकर सीधे आपके घर की घंटी बजा रहे है। इस दौरान वो आपके घर आकर आपको डराते हैं और कहते है की आपका नाम फलां आतंकी गतिविधि में पाया गया है या फिर किसी तरह के अपराध का इल्जाम लगाकार आपसे पैस ठगने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान वो आपको गिरफ्तार करने की धमकी देते है। जिसमे क्वांटम दर जाता है और फिर हाथ पेअर जोड़ने लग जाता है। इसके बाद स्कैमर्स अपना दांव चलाकर विक्टिम से लाखो रूपये की मांग कर मामले को रफा दफा करने की मांग करते है। जिसकी गिरफ्त में भोले भाले लोग आ जाते है। अगर आपके घर भी पुलिस बनकर कोई आता है टोंटो सबसे पहले उनकी आईडी चेक करे और उसके बाद हेल्पलाइन पर काल कर खुदी पुलिस बुला ले।