FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Indian Railway: अगर स्टेशन पर भूलकर भी की ये गलती तो जाएंगे सीधा जेल....

Indian Railway: लेट भी हो जाती है फिर भी इंतजार करते है। लेकिन क्या आपको पता है प्लेटफार्म पर टिकट के साथ और भी कई नियम है जिससे आपको समझाना चाहिए, प्लेटफोर्म पर आप कितनी देर कर सकते है अपने परिजनों का इंतजार इसका भी समय निर्धारित है।

Indian Railway: अगर स्टेशन पर भूलकर भी की ये गलती तो जाएंगे सीधा जेल....

Indian Railway: रेलवे एकमात्र एक ऐसा साधन है जिसमे सभी वर्ग के लोग अमीर से अमीर और गरीब से गरीब सभी सफर करते है।अधिकतर लोग ट्रैन में अपने सखी सम्बन्धी को छोड़ने या तो लेने आते है। ट्रैन लेट भी हो जाती है फिर भी इंतजार करते है। लेकिन क्या आपको पता है प्लेटफार्म पर टिकट के साथ और भी कई नियम है जिससे आपको समझाना चाहिए, प्लेटफोर्म पर आप कितनी देर कर सकते है अपने परिजनों का इंतजार इसका भी समय निर्धारित है। आइये जानते है इस खबर की पूरी जानकारी जिससे आपको न हो बाद में कोई भी परेशानी....

स्टेशन पर सिर्फ इतनी देर ही कर सकते है इंतजार  

अगर आप किसी को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे है या किसी को लाने जा रहे है तो सबसे पहले प्लेटफार्म टिकट जरूर ले।  प्लेटफार्म टिकट भी इन दिनों आजकल ऑनलाइन मिल रहे है जिससे आपको आसानी से मिल जायेंग।  ऑनलाइन टिकट लेने के लिए आपको रेलवे की साइट UTS ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा।डाउनलोड करके रजिस्टर कर ले फिर प्लेटफार्म टिकट का नाम चुनकर टिकट बुक कर ले।फिर आपको रेलवे की ऐप पर टिकट दिखने लगेगा। इस टिकट पर आपको ट्रैन का नाम, समय और प्लेटफार्म की टिकट का वैलिड समय दिखेग। ज्यादातर सभी बड़े स्टेशन पर सिर्फ २ घंटे ही वैलिड टिकट रहता है।  इसी के साथ ये भी जान ले प्लेटफार्म टिकट होने के बाद कैंसिल नहीं होता।  अगर आप ऑफलाइन टिकट लेना चाहते है तो प्लेटफार्म पर टिकट मिल जाएगा। 

अगर इतने घंटे से ज्यादा रुके तो हो सकती है जेल 

अगर कोई व्यक्ति 2 घंटे से ज्यादा स्टेशन पर रहता है और जब वो स्टेशन से बाहर आता है उसे पुलिस वाले पकड़ लेते है। फिर उस पर 250 रूपये तक का जुर्माना लगता है।  जुर्माना के साथ-साथ ही उससे नजदीकी रेलवे स्टेशन तक का किराया भी लिया जाता है।रेलवे के ऐप पर ट्रैन का लाइव लोकेशन देख कर फिर जाएं स्टेशन।इससे आपको ना तो ज्यादा वेट करना पड़ेगा और  रेलवे के नियम उलंघन से भी बच सकेंगे।   

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement