अगर बैंक हमेशा के लिए बंद हो जाए, तो क्या निकाल सकते हैं पैसे? जानें RBI के नियम
RBI Rules: रिजर्व बैंक ने भी इस बैंक पर कड़ी कार्यवाही की है । इस दौरान आरबीआई ने बैंक की जमा राशि और निकासी दोनों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा बैंक के बोर्ड को 12 महीनों के लिए ससपेंड कर दिया गया है।

RBI Rules: हाल ही में न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बैंक के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने भी इस बैंक पर कड़ी कार्यवाही की है । इस दौरान आरबीआई ने बैंक की जमा राशि और निकासी दोनों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा बैंक के बोर्ड को 12 महीनों के लिए ससपेंड कर दिया गया है। जिसके बाद बैंक के जो खाता धारक हैं, उनमे इस बात को देखकर हड़कंप मच गया हैं कि अब उनकी जमा राशि का क्या होगा। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे , कि किसी बैंक के बंद हो जाने के बाद भी क्या आप खाते से पैसे निकाल सकते हैं या नहीं। आइये जानते हैं इस खबर को विस्तार से
बैंक डूबने पर कितना मिलता हैं पैसा
आपको बताते चले , न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बंद होने के बाद ग्राहको में अपनी जमा राशि को लेकर चिंता बानी हुई हैं , जो जायज भी हैं। हालांकि इन सब में आरबीआई का कहना हैं कि जिन लोगों के खाते में 10 रूपये तक जमा हैं , उन्हें 5 लाख रूपये तक निकलने कि छूट रहेगी। यह सुविधा डिपॉजिट इन्सुरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन के तहत दी जाएगी।
फिलहाल आरबीआई के निर्देश के अनुसार बैंक के ग्राहकों को निकासी कि अनुमति नहीं हैं। हालांकि वेतन, किराया और बिजली के बिल भरने जैसी आवयश्यक सुविधाओं के लिए बैंक की यूपीआई से भुगतान किया जाएगा। लेकिन फिलहाल बैंक का पेमेंट ऐप भी काम नहीं कर रहा हैं।
क्या कहता हैं RBI का नियम
आरबीआई का नियम ये कहता हैं कि बैंक के डूबने कि सिचुएशन में आपको अधिकतम पांच लाख रूपये ही मिलेंगे। यह क्लेम इन्शुरन्स के तहत मिलता हैं। अगर आपके किसी बैंक में 2 लाख रूपये जमा है और वह बैंक डूब जाता हैं , तो आपको 5 लाख रूपये के बिमा के तहत पूरी रकम वापस मिल जाएगी। वही आप खाते में मान कर चले कि आपके खाते में 7 लाख रूपये जमा हैं तो बिमा के तहत मिलने वाली अधिकतम राशि 5 लाख होती हैं। ऐसे में आप सीधा सीधा 2 लाख आप गवा बैठेंगे। वही अगर आपको अपने पैसे सेफ रखने हैं तो आप अपनी रकम को अलग अलग बैंको में जमा कीजिये।