THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

कश्मीर हमले के बाद अपनों से टूट गया है संपर्क? ये सरकारी नंबर आपके काम आएंगे

स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देश-विदेश से आए पर्यटक और तीर्थयात्री भी इस घटना के बाद फंस गए हैं या असमंजस की स्थिति में हैं.अगर आपके अपने — चाहे वो सैलानी हों, अमरनाथ यात्रा पर निकले हों, या फिर ड्यूटी पर तैनात हों — पहलगाम में फंसे हैं या उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. सरकार और प्रशासन ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं और अपनों की लोकेशन, हालचाल या सुरक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.

कश्मीर हमले के बाद अपनों से टूट गया है संपर्क? ये सरकारी नंबर आपके काम आएंगे

Pahalgam Helpline Number: हाल ही में कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने हर किसी को झकझोर दिया है. स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देश-विदेश से आए पर्यटक और तीर्थयात्री भी इस घटना के बाद फंस गए हैं या असमंजस की स्थिति में हैं.अगर आपके अपने — चाहे वो सैलानी हों, अमरनाथ यात्रा पर निकले हों, या फिर ड्यूटी पर तैनात हों — पहलगाम में फंसे हैं या उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. सरकार और प्रशासन ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं और अपनों की लोकेशन, हालचाल या सुरक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर – सबसे पहले यहीं करें संपर्क

इन नंबरों पर कॉल या मैसेज करके आप जान सकते हैं कि आपके अपने सुरक्षित हैं या नहीं.ये हेल्पलाइन नंबर्स आमतौर पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सेना या यात्रा आयोजन समिति (जैसे अमरनाथ श्राइन बोर्ड) की तरफ से जारी किए जाते हैं.

कश्मीर डिविजन कंट्रोल रूम:

0194-2452199, 0194-2474040

जम्मू एंड कश्मीर पुलिस हेल्पलाइन:

112 (ऑल इंडिया इमरजेंसी),
0194-2506504 (श्रीनगर)

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन – अनंतनाग (पहलगाम क्षेत्र):

01932-222337
मोबाइल: 9419047052

नोट: ये नंबर्स समय-समय पर अपडेट हो सकते हैं, इसलिए एक बार लोकल न्यूज या सरकारी वेबसाइट से भी क्रॉस चेक कर लें.

 कैसे मिलेगी जानकारी?

जब आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हैं, तो आपको व्यक्ति का नाम, उम्र, कहाँ से आए हैं, किस होटल या यात्रा ग्रुप में थे जैसी जानकारी देनी होती है. अगर आपके पास उनका मोबाइल नंबर, आधार नंबर या ट्रैवल डिटेल्स हैं, तो वो भी साझा करें. इससे प्रशासन को उन्हें ढूंढने में आसानी होती है.

वैकल्पिक उपाय – अगर कॉल नहीं लग रहा

कई बार नेटवर्क या भीड़भाड़ के चलते हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल नहीं लगती. ऐसे में आप:

1. व्हाट्सएप या SMS भेज सकते हैं – कुछ नंबर मैसेज के ज़रिए भी जानकारी देते हैं

2. स्थानीय पुलिस स्टेशन या सोशल मीडिया पर अपडेट्स देखें

3. राज्य सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट या ट्विटर हैंडल फॉलो करें
जैसे @JmuKmrPolice, @diprjk, @ANI, @DDNewsKashmir

 शांत रहें, अफवाहों से बचें

ऐसे संवेदनशील समय में सोशल मीडिया पर कई बार फर्जी खबरें भी फैलती हैं. कृपया केवल सरकारी स्रोतों या भरोसेमंद न्यूज चैनल्स से ही जानकारी लें. घबराहट में कोई गलत कदम न उठाएं और संयम बनाए रखें.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement