SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

इन लोगों का सरकार ने बंद कर दिया है फ्री राशन, चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Ration Card: राशन कार्ड न सिर्फ एक सरकारी दस्तावेज है , बल्कि एक व्यक्ति और परिवार का असल पहचान पत्र भी होता है। इसके साथ ही राशन कार्ड फ्री राशन स्कीम समेत कई योजनाओ का लाभ दिलाने में भी मदद करता है , हमारे देश में 80 करोड़ लोग फ्री राशन का लाभ राशन कार्ड के जरिए ही उठाते है।

इन लोगों का सरकार ने बंद कर दिया है फ्री राशन, चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Ration Card: केंद्र सरकार हो या चाहे राज्य सरकार हर सरकार अपने अपने नागरिकों के लिए तरह तरह कि योजना चलाती है। गरीब और जरूतमंदो कि जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने कोरोना काल में फ्री राशन योजना की शुरुआत कि थी। राशन कार्ड न सिर्फ एक सरकारी दस्तावेज है , बल्कि एक व्यक्ति और परिवार का असल पहचान पत्र भी होता है।  इसके साथ ही राशन कार्ड फ्री राशन स्कीम समेत कई योजनाओ का लाभ दिलाने में भी मदद करता है , हमारे देश में 80 करोड़ लोग फ्री राशन का लाभ राशन कार्ड के जरिए ही उठाते है।

वहीं लेकिन पिछले कुछ दिनों से केंद्र समेत अधिकांश राज्यों सरकार को शिकायत मिल रही हैं है की पात्रो के अलावा कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहें है।  इस शिकयतों पर कार्यवाही करते हुए सरकार फ्री राशन स्कीम को पारदर्शी बनाने का फैसला लिया है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

सरकार ने इतने लोगों का राशन कार्ड किया रद्द 

इस कर्म में हिमाचल प्रदेश सरकार ने 145 लाख परिवारों का राशन बंद कर दिया है। इन परिवारों ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया था यानी E -KYC नहीं कराया था। जानकरी के अनुसार , हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में एक लाख से ज्यादा और लोगों का रेश्यो कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा , दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उठाया है।  यह मीडिया रिपोर्टर के अनुसार, खाध आपूर्ति एवं उपभोगता विभाग ने राशन कार्ड धारको को E _KYC करवाने के लिए कई बार मौका दिया है। बावजूद इसके अभी एक 80 प्रतिशत ही लोगों ने राशन कार्ड में E -KYC करवाया है।  

सरकार ने राशन कार्ड धारको को दिया यह सुविधा 

खाध आपूर्ति एव उपभोगता मामले से जुड़े विभाग ने साफ़ इंकार कर दिया है की केवल उन्ही राशन कार्ड धारको को राशन दिया जायेगा , जिन्होंने E -KYC करवाया है। ,विभाग ने राशन कार्ड धारको को यह सुविधा दी है की वो राज्य में जहा पर भी है।  वह किसी पास के डिपो में E -KYC करवा सकते है। बरहाल , E -KYC न कराने के चलते राज्य में 245 लाख राशन कार्ड धारको का राशन नहीं दिया जाएगा। 

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement