SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

महाकुंभ में विशेष लोगों के लिए फ्री ट्रेन सेवा, साथ ही मिलेगी मुफ्त खाने की भी सुविधा

Mahakumbh 2025: भारतीय रेलवे की और से इन श्रद्धालुओं के लिए बहुत सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। हाल ही में इन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई फ्री ट्रेनें ,जानिए किन लोगों को मिल सकता है फ्री में सफर करने का मौका।

महाकुंभ में विशेष लोगों के लिए फ्री ट्रेन सेवा, साथ ही मिलेगी मुफ्त खाने की भी सुविधा

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।आस्था के इस महापर्व में अब तक करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आ चुके है और फिलहाल करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान और है , 13 जनवरी से शुरू हुआ या महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। देश के कोने -कोने से इस पवित्र महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं।

इसमें से ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों के सहारे आ रहे हैं। भारतीय रेलवे की और से  इन श्रद्धालुओं के लिए बहुत सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।  हाल ही में इन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई फ्री ट्रेनें ,जानिए किन लोगों को मिल सकता है फ्री में सफर करने का मौका। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से...... 

गोवा से महाकुंभ में आने वालो के लिए फ्री ट्रेनें शुरू 

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए देश की अलग अलग जगहों से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।  रेलवे ने इन श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किये है। हाल ही में गोवा सरकार ने गोवा से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन निशुल्क स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

यह ट्रेनें श्रद्धालुओं को न सिर्फ वहां कुंभ में स्नान करने के लिए जाएगी बल्कि इन ट्रेनों के जरिए यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भोजन की भी सुविधा दी जायेगी वो भी बिलकुल मुफ्त।बता दें , इन ट्रेनों से सफर करने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ में 24 घंटे बिताने का वक्त मिलेगा। उसके बाद उन्हें वापसी के लिए प्रयागराज से ट्रेन लेनी होगी।  

ये लोग सफर कर सकते है एकदम मुफ्त

गोवा सरकार की और से राज्य के श्रद्धालुओं को फ्री में प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में स्नानं करवाए जाएंगे।  इसके लिए गुरूवार यानी 6 फरवरी को राज्य से पहली ट्रेन रवाना कर दी गई है।  जिसे खुद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई , बता दें ,राज्य सरकार की फ्री ट्रेन सेवा का फायदा 18  साल से लेकर 60 साल तक के उन सभी लोगों को मिलेगा।  जिन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है , हालाकि बता दें , इसका फायदा सिर्फ गोवा के निवासियों को ही मिलेगा।  

इन तारीखों को चलेंगी 2 और ट्रेन 

गोवा सरकार की और से कुल तीन ट्रेन चलाई जा रही है।  जिन में पहली ट्रेन 6 फरवरी को रवाना कर दी गई है , अगली ट्रेन 13 फरवरी को चलाई जाएगी , तो वही आखिरी और तीसरी ट्रेन 21 फरवरी को गोवा से प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी।  

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement