FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड से डायरेक्ट ले सकते है पानी! जाने क्या है नियम?

Delhi Water Crisis: दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी है जहा पानी के टेंकर पहुंचते ही कुछ ही सेकंड में खत्म हो जाते है।लोग अभी भी लंबी-लंबी लाइन लगाकर पानी का इंतजार करते है।

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड से डायरेक्ट ले सकते है पानी! जाने क्या है नियम?

Delhi Water Crisis: गर्मियों में दिल्ली में अधिकतर पानी की समस्या आती रहती है। पानी की किल्ल्त आज से नहीं कई सालों से है। लेकिन गर्मी आते ही कई इलाको में पानी का संकट पैदा हुआ है। वहीं दिल्ली जल बोर्ड कई इलाकों में पानी के टेंकर भेज कर पानी की कमी पूरी कर रहा है।दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी है जहा पानी के टेंकर पहुंचते ही कुछ ही सेकंड में खत्म हो जाते है।लोग अभी भी लंबी-लंबी लाइन लगाकर पानी का इंतजार करते है।  इस समय दिल्ली में करीबन हजारों पानी के टेंकर चलाए जा रहे है  ताकि लोगो को पानी की कमी न हो। आइए जाने क्या आप सीधे दिल्ली जल बोर्ड में जाकर पानी भर सकते है? 

क्या वाटर प्लांट टेंक से भर सकते है पानी 

दिल्ली जल बोर्ड के अधिनियम के तहत साल 1998 में दिल्ली जल बोर्ड की शुरुआत हुई थी।  दिल्ली में पानी उत्पादन और इलाको में पानी देने की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की होती है।  वहीं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दिल्ली के घरो में पानी का कनेक्शन भी दिया जाता है।  जब दिल्ली में पानी की समस्या होती है तो दिल्ली जल बोर्ड द्वारा ही टैंकर भेज कर पानी की आपूर्ति की जाती है।  वहीं दिल्ली जल बोर्ड के तहत दिल्ली में करीब 9 वाटर प्लांट है। अलग अलग क्षेत्रों में इन प्लांट द्वारा दिल्ली में पानी की सप्लाई दी जाती है।वाटर प्लांट से पानी वाटर टैंक में भरकर दिल्ली के जगहों में पानी भेजा जाता है। 

वहीं आपको बता दे, वाटर प्लांट में बर्तन में पानी भरने की व्यवस्था नहीं होती।  इसलिए आप वाटर प्लांट से डायरेक्ट पानी नहीं भर सकते।  लेकिन अगर वाटर प्लांट से सुविधा होती भी तो जल बोर्ड की टीम अनुमति नहीं देती। वहा  पर लोगो की भीड़ की वजह से लोगो को रोकना मुश्किल हो जाएगा । 

क्यों बढ़ रही है समस्या 

जल संकट पर बात करते हुए दिल्ली की जल बोर्ड मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा दिल्ली में हजारो संख्या में टेंकरो को दिल्ली के अलग अलग क्षेत्र में भेजे जा रहे है। लेकिन इसके बाद भी लोग अवैध तरह से टैंकर का इस्तेमाल कर रहे है ,जिसकी वजह से बहुत सारा पानी बर्बाद हो रहा है। 

एक ये भी कारण है की दिल्ली में हर साल लोगो की जनसंख्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है।पानी की कमी का एक मुख्य कारण ये भी है की दिल्ली एक लैंडलॉक राज्य है।  इसका मतलब चारो तरफ से जमीन से  घिरा है। वहीं दिल्ली के पास खुद का कोई पानी का सोर्स नहीं है वो हरियाणा या फिर तो फिर उत्तर प्रदेश के लिए निर्भर रहना पड़ता है। 

क्या है इसका समाधान 

अधिकतर दिल्ली में पानी की समस्या हमेशा ही आती रहती है। वहीं ऐसे में दिल्ली के वासियों को भी इसका खास ध्यान रखना चाहिए की पानी गैर मौजूदगी में टेप में से गिरता न रहे। क्योकि दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी है जहा पानी कई कई दिनों तक नहीं आता। ऐसे में लोगो को पानी सेव कर के रखना चाहिए।     

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement