व्हाट्सएप का नया फीचर: अब बोलकर भेजें मैसेज, टाइपिंग की कोई जरूरत नहीं!
WhatsApp Features: पिछले साल नवंबर में इसका ऐलान किया गया था और कंपनी ने इस उपलब्ध करवा दिया है। यह ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग की मदद से वॉइस मैसेज की टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट तैयार करता है।

WhatsApp Features: भारत में व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए खुशखबरी है, कंपनी ने वॉइस मैसज ट्रांस्क्रिप्ट फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। पिछले साल नवंबर में इसका ऐलान किया गया था और कंपनी ने इस उपलब्ध करवा दिया है। यह ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग की मदद से वॉइस मैसेज की टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट तैयार करता है। इसका मतलब है कि यह फीचर वॉइस मैसज को लिखकर बता सकते है। पहले इसे एंड्राइड यूजर्स के लिए लाया गया है और जल्द ही आईफोन यूजर्स इसका लाभ उठा पाएंगे। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से
हिंदी में मौजूद होगी ट्रांसक्रिप्ट
इस फीचर में ट्रांसक्रिप्ट लैंग्वेज ऑप्शन में हिंदी भाषा को लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह हिंदी में मिले वॉइस नोट की टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध करवा रहा है। आधारिक तौर पर इसमें इंग्लिश, स्पेनिश , पुर्तगाली और रुसी भाषा का सपोर्ट दिया गया है। Whatsapp का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को अपनी बातचीत जारी रखने की सुविधा देता है। भले ही वो कहीं भी हो और कुछ भी कर रहे हो , मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि यह ट्रांसक्रिप्ट पूरी तरह ऑन डिवाइस जनरेट होती है और यहाँ तक कि व्हाट्सअप के पास भी ऑडियो और टेक्स्ट कि एक्सेस नहीं है। इसे वॉइस मैसज ट्रांस्क्रिप्ट ऑप्शन में जाकर इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है।
कैसे करे इस्तेमाल
व्हाट्सअप ने इस मैसज को बाई डिफ़ॉल्ट डिसेबल रखा है।इसका मतलब है कि यूजर्स को इसे एनाबेल करना होगा। इसे इनेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सअप सेटिंग में जाए और चैट्स पर टैप करें। इसके बाद वॉइस मैसज ट्रांसक्रिप्ट पर टैप कर इसे इनेबल कर लें। इसके बाद आपको लिस्टेड ऑप्शन में जाकर अपनी भाषा में चुनना होगा। वही इसके बाद , अंत में सेट उप नाउ और वेट फॉर वाई -फाई का ऑप्शन आएगा। इस तरह इसे सेटअप किया जा सकता है।सेटअप पूरा होने के बाद चैट में किसी भी वॉइस मैसेज पर होल्ड करें और मोर ऑप्शन में जाकर ट्रांस्क्रिइब पर टैप करें। अब वॉइस नोट के बॉक्स में ही इसकी टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट नजर आ जाएगी।
किसे मिलेगा यह फीचर ?
यह फीचर अभी सभी व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कुछ यूज़र्स को यह फीचर अपडेट के बाद ही मिल सकेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्शन इंस्टॉल करना होगा।
व्हाट्सएप का यह नया बोलकर मैसेज टाइप करने का फीचर समय और मेहनत दोनों की बचत करता है। अगर आप भी अपने व्हाट्सएप के चैट्स को और भी आसान बनाना चाहते हैं, तो इस फीचर का उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा समय बचाएं।