FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Summer Trips: खोल रहा है छत का पानी , तो इन ट्रिक्स से करे टंकी को ठंडा....

Summer Tips: छत्त पर लगे पानी की टंकी के साथ उसका पानी भी गर्म हो जाता है।वो चाहे आप सुबह नहाए या रात में कभी भी नल में पानी खोलता हुआ ही आएगा।

Summer Trips: खोल रहा है छत का पानी , तो इन ट्रिक्स से करे टंकी को ठंडा....

Summer Trips: भारत में तापमान ने तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड। कई जगहों पर तो 50  के ऊपर तक तापमान पहुंच गया है। वहीं गर्मी में कुछ लोग ऐसे होते है जो दिन में कई बार नहाते है। लेकिन छत्त की टंकी का पानी इतना खोलता रहता है की हमें पता ही नहीं चलता की हम नहाए है या नहीं। दरअसल छत्त पर लगे पानी की टंकी के साथ उसका पानी भी गर्म हो जाता है।वो चाहे आप सुबह नहाए या रात में कभी भी नल में पानी खोलता हुआ ही आएगा।यदि आप इस समस्या से झेल रहे है तो आप यहां बताए गए कुछ ट्रिक्स आपके काम आ सकते है। आइए जानें - 

गर्मी में आता है खोलता पानी 

लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए दिन में कई बार नहाते है लेकिन इस बार की गर्मी में नहाने से भी कोई फायदा नहीं।क्योकि छत की टंकी का पानी इतना गर्म आता है की नहाना न नहाना बराबर होता है।गर्मी में आप 9  से शाम के ५ बजे के समय में अगर आप नहाने चले जाते है तो नहाने में बहुत परेशानी आती है। 

गर्मियों में कैसे करे ठंडा पानी 

  1. गर्मी में पानी की टंकी को गर्म होने से बचाने के लिए उसे कवर करके रखे। इसके लिए आपको इसका प्लास्टिक कवर खरीदना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी टंकी का पानी गर्म नहीं होगा।
  2. इसके आलावा आप पानी की टंकी को ऐसी जगह रखे जहा डायरेक्ट धूप न आती हो। इससे घर में पानी ठंडा आएगा।
  3. इसके आलावा आप टंकी को शेड के नीचे भी रख सकते है जिसकी वजह से पानी को खोलने से रोक सकते है।
  4. आपको बता दे , कभी भी हमें काली टंकी नहीं लगानी चाहिए।वहीं गर्मी में काला रंग धूप को बहुत ही ज्यादा एब्जॉर्ब करता है।इसके कारण भी टंकी जायदा गर्म हो जाती है। इसलिए टंकी को सफ़ेद कलर में ही लगवाना चाहिए। 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement