FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

iPhone 16: iPhone 16 को पीछे छोड़ आगे निकला iPhone 16 pro, धांसू कैमरा के साथ मिलेगा ये दमदार फीचर

iPhone 16: अब ताज़ा लीक के मुताबिक iphone 16, iphone 16 प्लस के मुकाबले iphone 16 pro और iphone 16 pro max ज्यादा फीचर एडवांस में आएंगे।iphone 16 से जुड़े लीक के मुताबिक iphone 16 और iphone में एक नया A18 चिप होगा।

iPhone 16: iPhone 16 को पीछे छोड़ आगे निकला iPhone 16 pro, धांसू कैमरा के साथ मिलेगा ये दमदार फीचर

iPhone 16: बस अब कुछ दिन का और इंतजार, फिर Apple 16 , Apple 16 pro , Apple 16 Pro Max की लॉन्चिंग होने वाली है।  लॉन्चिंग डेट की तारीख 9  सितंबर है। इससे पहलें ही एप्पल फ़ोन के कई स्मार्ट फीचर लीक हो गए है।वहीं अब ताज़ा लीक के मुताबिक iphone 16,  iphone 16 प्लस के मुकाबले iphone 16 pro और iphone 16 pro max ज्यादा फीचर एडवांस में आएंगे।iphone 16 से जुड़े लीक के मुताबिक iphone 16 और iphone में एक नया A18 चिप होगा। हालांकि iphone 16 pro में ज्यादा दमदार वेरिएंट A18 pro चिप मिलेगा।दोनों में क्या अंतर है ? आइये जानते है ....

डिस्प्ले में भी iPhone 16 से आगे होगा iPhone 16 pro max 

वहीं आपको बता दें , आईफोन 16 में जहा आपको 6.3 इंच का डिसप्ले मिलेगा। आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिसप्ले मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ आईफोन 16 और आईफोन 16  प्लस का डिस्प्ले साइज पुराने आईफोन जैसा ही हो सकता है।  iphone 16 जहां 6.1 इंच डिसप्ले और आईफोन 16 प्लस 6.7 डिस्प्ले के साथ आएगा। ऐसे में बड़े डिसप्ले पसंद करने वालो आईफोन यूजर्स के लिए Pro मॉडल ज्यादा आकर्षक साबित हो सकते है।  

iPhone 16 , iPhone 16 pro Feature: अल्ट्रा वाइल्ड वाला ड्यूल कैमरा सेटअप 

आईफोन 16  में मेंन और अल्ट्रा- वाइल्ड वाला ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। वहीं प्रो वर्जन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा। iPhone 16 pro में स्टैंडर्ड मॉडल से अलग एक टेलीफ़ोटो लेंस होने की संभावना है। वहीं यह 5x टेलीफ़ोटो कैमरा , iphone 15 pro max था।और अब  ये iphone 16 pro में भी होगा।वहीं iphone 16 प्रो में अपग्रेड अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा हो सकता है। इसकी क्वालिटी 12 Mp से बढाकर 48 Mp की जायेगी। वहीं आपको बता दें, iphone 16 में 12 Mp का वाइल्ड कैमरा होगा। 

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement